प्रेम-प्रसंग की बात छुपा कर शादी कराने का लगाया आरोप
Advertisement
कथारा के एक युवक से है पत्नी का प्रेम संबंध : ट्रैफिक डीएसपी
प्रेम-प्रसंग की बात छुपा कर शादी कराने का लगाया आरोप बोकारो : ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार ने कहा है कि उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी ने दहेज प्रताड़ना व अवैध संबंध का जो आरोप उन पर लगाया है़ वह बेबुनियाद है़ किसी महिला या युवती से अवैध संबंध नहीं है़ कृष्णा कुमारी का शादी से […]
बोकारो : ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार ने कहा है कि उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी ने दहेज प्रताड़ना व अवैध संबंध का जो आरोप उन पर लगाया है़ वह बेबुनियाद है़ किसी महिला या युवती से अवैध संबंध नहीं है़ कृष्णा कुमारी का शादी से पूर्व कथारा के एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था़ वह प्रेमी से शादी करना चाहती थी. उसके पिता ने प्रेम-प्रसंग की बात छुपा कर जबरन उसकी शादी मेरे साथ करा दी़ श्री रजवार सेक्टर एक सी स्थित अपने आवास में मंगलवार को पत्नी के द्वारा दर्ज कराये शिकायतवाद के बाद अपनी बात कह रहे थे.
लोकलाज के कारण मामले को दबाये रखा : सुनील
डीएसपी श्री रजवार ने बताया : शादी के बाद कृष्णा कुमारी ने अपनी प्रेम-प्रसंग की बातें उनसे स्वयं बतायी़ डीएसपी ने पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी़ शादी के बाद एक माह तक भी रिश्ता ठीक-ठाक नहीं रहा़ झगड़ा करने का बहाना खोजकर रोज पति व ससुराल पक्ष के सदस्यों के साथ लड़ाई-झगड़ा करती थी़ लोक-लाज के कारण उक्त बातें छुपाकर रिश्ते को सुधारने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ. पत्नी का कहना था कि उसके पिता ने दस वर्ष अधिक उम्र के लड़के साथ विवाह कर दिया है़
दिसंबर 2016 से पत्नी मायके में है
दिसंबर 2016 में पत्नी अपना सारा जेवर व कपड़ा लेकर अचानक अपने मायका चली गयी़ इसके बाद कई बार उन्होंने पत्नी को लाने के लिए ससुराल जाकर मिन्नत की, लेकिन उनकी पत्नी साथ आने को तैयार नहीं हुई़ पत्नी ने उनपर अवैध संबंध का बेबुनियाद आरोप लगाया है़ डीएसपी ने दावा किया कि किसी के साथ भी उनका अवैध संबंध नहीं है़ डीएसपी रहने के कारण कई महिला व युवती उनसे सरकारी काम को लेकर मुलाकात करती है़ इसका मतलब अवैध संबंध नहीं हुआ़ डीएसपी ने बताया कि उनके ससुर केबी कॉलेज कथारा के प्रिंसिपल बीके रजवार है़ं ससुर ने भी पत्नी को समझाने का प्रयास नहीं किया़ पत्नी द्वारा बीना साक्ष्य प्रस्तुत किये आरोप लगाये जाने के कारण ही न्यायालय ने कई आरोप सबूत के अभाव में खारिज कर दिया है़ इस मामले में डीएसपी के माता-पिता, बहन व बहनोई को न्यायालय से पूर्व में ही जमानत मिल चुकी है़ कभी भी पत्नी के साथ मारपीट नहीं की गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement