बोकारो : बोकारो पुलिस एसबीआइ लॉकर लूट कांड के मास्टर माइंड हसन चिकना और उसके अन्य सहयोगियों की संपत्ति जब्त करने की कवायद कर रही है. पुलिस गिरोह की संपत्ति का आकलन करेगी. इस संबंध में बोकारो पुलिस ने काफी हद तक सूचना एकत्र कर ली है. पुलिस के अनुसार हसन चिकना समेत उसके सहयोगियों की कई शहरों में चल-अचल संपत्ति है.
हसन चिकना का करोड़ों रुपये का मकान है, जबकि उसका कोई व्यवसाय या कमाई का वैध जरिया भी नहीं है. पुलिस का मानना है कि उसने व उसके सहयोगियों ने चोरी कर काफी संपत्ति जमा की है. पुलिस हसन चिकना के सहयोगियों के आय का स्रोत भी खोज रही है. बताते चलें कि दिसंबर 2017 के अंतिम सप्ताह में एडीएम बिल्डिंग स्थित एसबीआइ बैंक का 72 लॉकर काट कर करोड़ों रुपये की चोरी हसन चिकना गिरोह के सदस्यों ने की थी. पुलिस अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हसन चिकना समेत अन्य सहयोगी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.