12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दिनों से गायब विवाहिता देवघर से मिली

भाई ने पति के खिलाफ हत्या कर शव छुपाने की दर्ज करायी थी प्राथमिकी पति ने कहा था प्रेमी के साथ भाग गयी है पत्नी चास : एक मार्च से गायब कालापत्थर पानी टंकी मोड़ निवासी जयराम महतो की पत्नी बेली देवी (26) को देवघर पुलिस ने सोमवार को चास मु. पुलिस को सौंप दिया. […]

भाई ने पति के खिलाफ हत्या कर शव छुपाने की दर्ज करायी थी प्राथमिकी

पति ने कहा था प्रेमी के साथ भाग गयी है पत्नी
चास : एक मार्च से गायब कालापत्थर पानी टंकी मोड़ निवासी जयराम महतो की पत्नी बेली देवी (26) को देवघर पुलिस ने सोमवार को चास मु. पुलिस को सौंप दिया. बेली को देवघर पुलिस वहीं के मुख्य मंदिर परिसर से लेकर पहुंची. बेली ने चास मु. थाना प्रभारी आनंद झा को दिये बयान में बताया कि वह पारिवारिक जीवन की मोह माया से ऊब गयी थी. इस कारण बिना किसी को कुछ बताये वह सबकुछ छोड़कर चली गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि विवाहिता की मेडिकल जांच की जायेगी.
इसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. सूचना पर बेली के ससुराल वाले चास मु. थाना पहुंचे. फिलहाल उसे थाना में ही रखा गया है. मामले में तीन मार्च को विवाहिता के धनबाद बरवड्डा थाना के खरनी निवासी भाई हेमंत कुमार ने पति सहित ससुराल वालों पर दो लाख रुपये दहेज नहीं देने पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं पति ने कहा था कि बेली अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी. पूरे घटना क्रम के दौरान महिला के हाथ से लिखी एक चिट्ठी भी मिली थी.
उसमें लिखा था : मैं अपने कलेजे के टुकड़े को आपके पास छोड़कर जा रही हूं. बच्चों का ख्याल रखियेगा. मुझे हार्ट की बीमारी है. इसके इलाज में पांच लाख रुपये खर्च होगा. मेरे मरने के बाद यह रुपये बर्बाद होने से बच जायेंगे. इतने रुपये से मेरे बेटे का जीवन बन जायेगा, इसलिए निर्णय लिया कि हम अपनी जान दे देंगे. बेली ने पत्र में बेटा को हॉस्टल में भर्ती करने व तालाब में जाकर आत्महत्या करने की बात कही. साथ ही लिखा है कि मैंने जहर भी खा लिया है.
कैसे पहुंची देवघर
विवाहिता के अनुसार वह एक मार्च को धनबाद पहुंची. यहां से ट्रेन पकड़कर देवघर चली गयी. देवघर के मुख्य मंदिर में ही वह इतने दिन रही. वहीं के एक पुजारी ने बेली से बातचीत कर इसकी जानकारी देवघर पुलिस को दी. इसके बाद देवघर पुलिस ने चास मु. पुलिस से पूछताछ कर बेली का सत्यापन किया और उसे लेकर चास मु. थाना पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें