बोकारो : विकास मोरचा के केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य डॉ प्रकाश सिंह नेतृत्व में सोमवार को सुनता पंचायत के काशीटाड़ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. डॉ प्रकाश सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा सरकार है और इस शासन प्रशासन की कैसी व्यवस्था है कि समाज में कुछ असामाजिक तत्व संविधान के प्रणेता की प्रतिमा पर टायर डालकर अनादर कर रहे हैं.
उन्होंने घटना की निंदा करते हुए घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को कठोर से कठोर दंड देने की मांग की. कहा : बाबा साहेब व्यक्ति ही नहीं एक समाजिक विचार धारा है. वे हम सबों के लिए प्रेरणा के श्रोत है. आदिवासी के वरीय नेता रामलाल सोरेन ने कहा कि हम आदिवासी समाज के प्रगति और जागृति में बाबा साहेब का बड़ा योगदान है. वहीं सुनता पंचायत में सरहुल महोत्सव में शामिल होकर पूजा अर्चना की गयी. मौके पर नजमूल होदा, सुधीर जायसवाल, गीता दत्ता, राजू अंसारी, दिलीप बाउरी, बलराम यादव, गुरुपद, हीरालाल हांसदा, सुरेश हांसदा, महेश्वर सोरेन, पटलचंद्र हेंब्रम आदि मौजूद थे.