शंभु ने मजिस्ट्रेट को बताया गोली मारने वाले तीनों लोगों के नाम
Advertisement
ब्यूटी पार्लर संचालिका के पति की गोली मार कर हत्या
शंभु ने मजिस्ट्रेट को बताया गोली मारने वाले तीनों लोगों के नाम चास की कुंवर सिंह कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था शंभु यादव बोकारो : चास में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली गीता देवी के पति शंभु यादव की हत्या बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में गोली मार कर दी गयी. मरने से […]
चास की कुंवर सिंह कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था शंभु यादव
बोकारो : चास में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली गीता देवी के पति शंभु यादव की हत्या बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह में गोली मार कर दी गयी. मरने से पहले घायल अवस्था में शंभु ने मजिस्ट्रेट प्रभाष दत्ता के समक्ष दिये बयान में धर्मेंद्र यादव, उसके भाई जय भगवान उर्फ अजय यादव और वीरेंद्र यादव द्वारा गोली मारने की बात कही है. कहा कि होली के कारण वह एक मार्च को चास से कुर्मीडीह गया था. शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे शौचालय के लिए रेलवे ग्राउंड की ओर गया था. लौटने के दौरान तीनों आरोपियों ने उसे रोक कर तीन गोली मार दी. एक गोली पेट, एक पीठ व एक गोली उसके हाथ की उंगली में लगी थी. गोली लगने के बाद वह भाग कर अपने घर पहुंचा. पत्नी शोभा देवी ने शोर मचाया तो पड़ोसी राजेश ठाकुर और पत्नी ने उसे मोटरसाइकिल से ही बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार देर रात को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी थी, लेकिन सुबह में उसकी मौत हो गयी. एसपी कार्तिक एस, डीएसपी सिटी अजय कुमार, डीएसपी मुख्यालय पूनम मिंज, डीएसपी सीसीआर रजत मणि बाखला, बालीडीह थाना प्रभारी कमल किशोर बीजीएच पहुंचे और मामले की छानबीन की. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
मृतक के बयान के आधार पर धर्मेंद्र यादव, उसके भाई जय भगवान उर्फ अजय यादव और वीरेंद्र यादव के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
कार्तिक एस, एसपी, बोकारो
मृतक की पत्नी की भूमिका की भी हो रही जांच
बताते चलें कि मृतक की पत्नी गीता चास चेक पोस्ट में जेंट्स पार्लर चलाती है. वह पति शंभु यादव के साथ कुंवर सिंह कॉलोनी में किराये के मकान में रहती थी. इधर, पुलिस मामले में मृतक की पत्नी की भूमिका की भी जांच कर रही है. अब तक के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि गीता देवी की पहली शादी गंगा यादव से हुई थी. उन दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अमन है. बाद में गीता ने गंगा यादव से तलाक लेकर रिश्ते में उसका भतीजा लगने वाले शंभु यादव से शादी की थी. शंभु यादव को गोली मारने वालों में एक आरोपी का घर शंभु के घर के पास ही है. पुलिस आरोपी जयभगवान यादव उर्फ अजय यादव से गीता देवी के संबंध के बारे में भी छानबीन कर रही है. हालांकि मृतक ने अपने बयान में गोली मारने का कारण जय भगवान यादव का कोर्ट में बेलर नहीं बनना बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement