12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 12 थाना प्रभारी समेत 16 पुलिस अधिकारियों का तबादला

यथाशीघ्र तबादला हुए स्थान पर योगदान देने का निर्देश बोकारो : एसपी कार्तिक एस ने बुधवार को जिले के बारह थाना प्रभारी समेत सोलह पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. जिले में इंस्पेक्टर की कमी के कारण इंस्पेक्टर स्तर के कुछ थाना में दारोगा को थानेदार बनाया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को यथाशीघ्र तबादला […]

यथाशीघ्र तबादला हुए स्थान पर योगदान देने का निर्देश

बोकारो : एसपी कार्तिक एस ने बुधवार को जिले के बारह थाना प्रभारी समेत सोलह पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. जिले में इंस्पेक्टर की कमी के कारण इंस्पेक्टर स्तर के कुछ थाना में दारोगा को थानेदार बनाया गया है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को यथाशीघ्र तबादला हुए स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सेक्टर 6 इंद्रासन चौधरी को सेक्टर 4 थाना प्रभारी, जरीडीह अंचल के इंस्पेक्टर अजित अरुण एक्का को हरला थाना प्रभारी, पुलिस लाइन में पदस्थापित इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को सेक्टर 12 थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सेक्टर 12 राधेश्याम दास को गोमिया अंचल का निरीक्षक, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी हरला राजेश कुजूर को जरीडीह इंस्पेक्टर, पुलिस लाइन के दारोगा त्रिलोचन तामसोय को थाना प्रभारी कसमार,
दारोगा सह थाना प्रभारी ललपनिया विपिन कुमार को सेक्टर 6 थाना प्रभारी, पुलिस लाइन के दारोगा पूरनचंद्र देवगन को थाना प्रभारी चंद्रपुरा, दारोगा सह थाना प्रभारी कसमार कुमार मनोज कुमार महतो को सियालजोरी थाना प्रभारी, पुलिस लाइन के दारोगा अरविंद कुमार को पेटरवार थाना प्रभारी, पेटरवार थाना प्रभारी आशुतोष को गांधीनगर थाना प्रभारी, गोमिया थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह को चतरोचट्टी थाना प्रभारी, बालीडीह थाना के दारोगा घुमा किस्कू को ललपनिया थाना प्रभारी, पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार को कनीय अवर निरीक्षक सियालजोड़ी थाना, चतरोचट्टी थाना प्रभारी हरिऔंध करमाली को कनीय अवर निरीक्षक बालीडीह व रहावन ओपी के थाना प्रभारी शिवलाल टूडू को पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें