बोकारो: बोकारो के दो कराटेकार कासीफ अहमद व प्रज्ञा कुमारी (क्रिसेंट पब्लिक स्कूल) का चयन राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में हुआ है. दोनों 29 मई से एक जून 2014 तक तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे.
दोनों ने रांची में आयोजित तीन दिवसीय (दो से चार मई 2014) राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर अपनी जगह बनायी. यह जानकारी बोकारो जिला कराटे एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह प्रमुख प्रशिक्षक मास्टर राजीव सिंह ने दी.
बोकारो के नाम सात मेडल : श्री सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बोकारो के खिलाड़ियों ने कुल सात मेडल अपने नाम किया. इसमें दो गोल्ड, एक सिल्वर व चार कांस्य पदक शामिल हैं. विजेता खिलाड़ियों में कासीफ अहमद 63 किग्रा बालक जूनियर, प्रज्ञा कुमारी 55 किग्रा बालिका जूनियर, आनंद तिर्की 55 किग्रा सीनियर वर्ग, संजू कुमार 78 किग्रा, प्रत्यूष 56 किग्रा, सुमन कुमार 52 किग्रा, सूरज कुमार 60 किग्रा शामिल है. सभी विजेता खिलाड़ियों को क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, एमजीएम विद्यालय के प्राचार्य फादर जैकब थॉमस, सीपीएस प्रभारी निशा झा, कावेरी हलधर, ममता कर्ण, अजीत कुमार, फणिभूषण, संघ सचिव मिनाक्षी कुमारी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र मांझी, कोषाध्यक्ष धनंतर कुमार, संजू कुमार, सोनू कुमार आदि ने बधाई दी.