Advertisement
बेरमो : सड़क लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर गिरफ्तार
बोकारो : गत छह माह से जिले के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में सड़क लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी को पुलिस ने तेनुघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नौआबांध (साड़म) स्थित उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी हजारीबाग के थाना गिद्दी ग्राम फुलसराय निवासी सुलेमान अंसारी का पुत्र मो शागिर है़ […]
बोकारो : गत छह माह से जिले के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में सड़क लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी को पुलिस ने तेनुघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नौआबांध (साड़म) स्थित उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी हजारीबाग के थाना गिद्दी ग्राम फुलसराय निवासी सुलेमान अंसारी का पुत्र मो शागिर है़
पूछताछ में मो शागिर ने अपने गैंग के सरगना के रूप में जारंगडीह निवासी युवक मो अख्तर व एक अन्य युवक का भी नाम बताया है़ फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है़ मो शागिर की निशानदेही पर पुलिस ने लूट में इस्तेमाल होने वाली अपाची बाइक का फर्जी नंबर प्लेट झाड़ी से बरामद किया है़
बाइक सवार तीन अपराधी देते थे घटना को अंजाम : मो शागिर की गिरफ्तारी के बाद एसपी कार्तिक एस ने कैंप दो स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को पत्रकारों को बताया : शागिर अपने दो साथियों के साथ मिलकर लगभग छह माह से बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के नावाडीह, गांधीनगर, कथारा, तेनुघाट व गोमिया थाना क्षेत्र में सड़क लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है़
उसने बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में हुई सड़क लूट की आठ व रामगढ़ जिले में भी लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है़ सुनसान रास्ते पर पिस्तौल का भय दिखाकर लूटते थे : यह गैंग अमूमन फाइनेंस का काम करने वाले एजेंट, सेल्स मैन व बिजनेस मैन को अपना निशाना बनाते थे़ जब एजेंट क्लेक्शन किया पैसा लेकर सुनसान रास्ते में जाता था़ इसी दौरान अपराधी अपाची बाइक से ओवरटेक कर पिस्तौल का भय दिखाकर रूकवा देते थे़ इसके बाद रुपया, मोबाइल व लैपटॉप आदि लूट कर फरार हो जाते थे़ छह माह में यह गैंग विभिन्न लोगों से लगभग आठ लाख रुपये नकद लूट चुका है़ गत 31 जनवरी को गोमिया थाना क्षेत्र के गंझूडीह गांव में व्यवसायी संजय कुमार वर्णवाल को पिस्तौल का भय दिखाकर उक्त गैंग ने एक लाख रुपया लूट लिया था़
घटना के बाद अपराधियों को दबोचने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुभाष चंद्र जाट के नेतृत्व में एक टीम बनी थी. उक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गैंग में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
इन घटनाओं में स्वीकारी संलिप्तता
30 अगस्त : जारंगडीह रेलवे फाटक के पास बाइक सवार से 90 हजार रुपये व मोबाइल लूट.
19 अक्तूबर : बेरमो (गांधी नगर) थाना क्षेत्र में बाइक सवार से चार लाख रुपये की लूट.
22 नवंबर : गोमिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार से एक लाख रुपये व नया टैब की लूट.
04 दिसंबर : गोमिया (तेनुघाट) थाना क्षेत्र में बाइक सवार से तीस हजार रुपये की लूट.
27 दिसंबर : नावाडीह थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप काउंटर से 25 हजार रुपये की लूट.
27 दिसंबर : गोमिया (तेनुघाट) थाना क्षेत्र में बाइक सवार से 80 हजार रुपये की लूट.
25 जनवरी : बेरमो (गांधी नगर) थाना क्षेत्र में मारुति वैन सवार से 40 हजार की लूट.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement