Advertisement
राजेश सिंह गैंग के अपराधियों ने की थी फायरिंग
बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी को-आॅपरेटिव प्लॉट संख्या 914 के समीप तेतुलिया बस्ती निवासी रेलवे ठेकेदार अशोक कुमार श्रीवास्तव के घर के पास आकर मोकामा निवासी कुख्यात अपराधी राजेश सिंह के गैंग के अपराधियों ने फायरिंग की थी. यह खुलासा अपराधियों द्वारा रेलवे ठेकेदार के आवास के समीप फेंके गये धमकी भरे […]
बोकारो : सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी को-आॅपरेटिव प्लॉट संख्या 914 के समीप तेतुलिया बस्ती निवासी रेलवे ठेकेदार अशोक कुमार श्रीवास्तव के घर के पास आकर मोकामा निवासी कुख्यात अपराधी राजेश सिंह के गैंग के अपराधियों ने फायरिंग की थी. यह खुलासा अपराधियों द्वारा रेलवे ठेकेदार के आवास के समीप फेंके गये धमकी भरे पत्र से हुआ है.
उक्त आवास में रेलवे ठेकेदार के साथ उनके बड़े भाई बोकारो न्यायालय के क्रिमिनल लॉयर संतोष श्रीवास्तव भी रहते हैं.राजेश सिंह गैंग के अपराधियों पर मामला दर्ज : घटना की प्राथमिकी रविवार को रेलवे ठेकेदार अशोक श्रीवास्तव के बयान पर सेक्टर-12 थाना में दर्ज की गयी है.
मामले में बिहार के मोकामा निवासी कुख्यात अपराधी राजेश सिंह, सनी सिंह, रौशन ठाकुर व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. अशोक श्रीवास्तव के अनुसार, उनके आवास पर फायरिंग की घटना रेलवे ठेका में गुंडा टैक्स वसूली को लेकर कुख्यात अपराधी राजेश सिंह के इशारे पर की गयी है.
19 जनवरी को मिला था 71.5 लाख का ठेका
अशोक श्रीवास्तव को गत 19 जनवरी को बोकारो रेलवे में 71.50 लाख का टेंडर मिला था.
घटना के बाद आवास के समीप पुलिस को अपराधियों द्वारा फेंकी गयी एक चिट्ठी भी मिली. इसमें अंग्रेजी में लिखा गया था. चिट्ठी में रेलवे ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा गया था कि राजेश सिंह की अनुमति के बिना रेलवे का ठेका तुमने हासिल की है, इस कारण तुम्हारी हत्या करने का निर्णय लिया गया है.
डेढ़ वर्ष पूर्व लवली तिवारी हत्याकांड में हुआ था गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि बालीडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व रेलवे ठेकेदार लवली तिवारी हत्याकांड में कुख्यात अपराधी राजेश सिंह गैंग के सक्रिय सदस्य सनी सिंह और रोशन ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस समय इंस्पेक्टर कमल किशोर चास थानेदार के पद पर तैनात थे. लवली तिवारी की हत्या का मामला बोकारो जीआरपी थाना में दर्ज है.
उक्त दोनों अपराधियों को लवली तिवारी हत्याकांड में गिरफ्तार कर होटवार जेल रांची भेजा गया था. फिलहाल सभी अपराधी कोर्ट से जमानत लेकर बाहर हैं. ठेकेदार अशोक श्रीवास्तव पर हुई गोली चालन की घटना के बाद पुलिस फिर से अपराधियों को दबोचने में जी-जान से जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement