शिक्षक कॉलोनी. गैस के प्रभाव से कई प्रभावित, दो दर्जन से अधिक घरों के फूल-पौधे झुलसे
Advertisement
फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, दहशत
शिक्षक कॉलोनी. गैस के प्रभाव से कई प्रभावित, दो दर्जन से अधिक घरों के फूल-पौधे झुलसे जैन आइसक्रीम फैक्ट्री से लगातार अमोनिया गैस रिसाव हो रहा है. इससे आसपास के लोग प्रभावित हो रहे है. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत विभिन्न अधिकारियों से की है. कहा कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाया तो हमलोग चरणबद्ध […]
जैन आइसक्रीम फैक्ट्री से लगातार अमोनिया गैस रिसाव हो रहा है. इससे आसपास के लोग प्रभावित हो रहे है. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत विभिन्न अधिकारियों से की है. कहा कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाया तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे. गैस रिसाव का सबसे ज्यादा असर बच्चे व बुर्जुग पर हो रहा है.
चास : चास नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 स्थित शिक्षक कॉलोनी में जैनआइसक्रीम फैक्ट्री से जहरीली अमोनिया गैस निकलने से कॉलोनीवासी काफी परेशान हैं. फैक्ट्री से गैस रिसाव सोमवार की दोपहर के बाद शुरू हुआ है, जो मंगलवार को भी जारी रहा. इससे कॉलोनीवासी काफी परेशान व भयभीत हैं. गैस रिसाव के कारण लोगों के घरों में लगे सब्जी व पेड़-पौधे झुलस गये हैं. कॉलोनी में रहने वाले कई बुजुर्गों ने सांस लेने में दिक्कत आने की शिकायत की है.
आंखों में जलन व पानी गिर रहा है. इस मामले में कॉलोनीवासियों ने बोकारो उपायुक्त को लिखित शिकायत की है साथ ही इसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी चास, निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, मेयर, डिप्टी मेयर, स्थानीय पार्षद व चास थाना प्रभारी को दिया है. प्राप्त ज्ञापन के आधार पर चास एसडीएम के निर्देश पर चास थाना पुलिस ने जांच की है. इसकी रिपोर्ट प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम को नहीं सौंपी गयी है. फिलहाल चास पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रिपोर्ट बनाने की तैयारी में जुटी है.
तीन सौ मीटर के दायरे में है अधिक प्रभाव
फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली अमोनिया गैस से शिक्षक कॉलोनी में तीन सौ मीटर की परिधि में रहने वाले लोग अत्यधिक प्रभावित हैं. ऐसे तो इसका असर शिक्षक कॉलोनी सहित आसपास के कई कॉलोनियों में भी गैस का गंध फैला हुआ है. लगभग आधे किमी के दायरे के लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि प्रत्येक महीने के 10-15 दिन में गैस का अक्सर रिसाव होता है, लेकिन इस बार इसका असर काफी अधिक है. कई बार इसकी शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कहा कि अगर रात में गैस का रिसाव होता तो कई घरों में अप्रिय घटना घट सकती थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन की ओर से इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जायेगा.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
आइसक्रीम फैक्ट्री से अमोनिया गैस निकलने से कॉलोनी में 24 घंटों से अफरातफरी का माहौल है. इसके गंध से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
सुबोध कुमार सिंह
गैस रिसाव से घर के अंदर रहना मुश्किल हो जाता है. बच्चे, बुजुर्ग सभी इससे प्रभावित हैं. खासकर बीमार व्यक्ति को और अधिक परेशानी बढ़ गयी है.
गायत्री देवी
प्रशासन को लिखित शिकायत की गयी है. शीघ्र संज्ञान में लेकर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि जहरीली गैस से लोगों को मुक्ति मिल सके.
विनोद कुमार सिंह
फैक्ट्री के मालिक को भी इस संबंध में कई बार शिकायत की गयी थी, लेकिन उन्होंने इस मामले में कभी भी गंभीरता नहीं दिखायी. लोगों की जान असुरक्षित है.
मुकेश कुमार
अमोनिया गैस से श्वांस की बीमारी बढ़ सकती है. साथ ही इस गैस में एनएच-3 है, इससे दम घुंटकर आदमी मर सकता है. सेहत के लिये काफी नुकसानदायक है.
डॉ. रतन केजरीवाल, चिकित्सक, नीलम अस्पताल
सिलिंडर को पाइप से जोड़ने के क्रम में कर्मी से गलती हुई है. इस कारण अमोनिया गैस हवा में फैल गयी है. इस प्रकार की गलती दुबारा नहीं होगी. अगर जरूरत पड़ी तो मार्च के बाद यहां फैक्ट्री बंद कर देंगे.
जय सिंह, प्रबंधक, जैन आइस फैक्ट्री
जनहित में इस फैक्ट्री पर कार्रवाई करने के लिये चास एसडीएम को लिखा जायेगा. लिखने के पूर्व इस मामले में नगर निगम अपने तकनीकी दल के सदस्यों से जांच करायेगी. जांच में फैक्ट्री के खिलाफ मामला मिला तो आगे की कार्रवाई के लिये चास एसडीएम को सूचित किया जायेगा.
जेपी यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, चास ननि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement