गोमिया. स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक में बोले एसडीओ
Advertisement
25 मार्च तक शौचालय निर्माण पूरा नहीं करने पर कार्रवाई
गोमिया. स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक में बोले एसडीओ गोमिया : बेरमो एसडीओ प्रेम रंजन ने गुरुवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की. अधिकारियों से गांवों में चल रहे शौचालय निर्माण की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने कहा कि शौचालय […]
गोमिया : बेरमो एसडीओ प्रेम रंजन ने गुरुवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की. अधिकारियों से गांवों में चल रहे शौचालय निर्माण की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में काफी शिथिलता बरती जा रही है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि हमें आंकड़ा नहीं बताएं, जो काम हुआ है उसकी पूरी जानकारी दें. उन्होंने कहा कि प्रखंड में ऐसे कई गांव हैं, जहां शौचालय निर्माण नहीं हुआ है. इसके लिए कौन जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि आगामी 25 मार्च तक सभी गांवों में शौचालय निर्माण पूर्ण कर प्रखंड को ओडीएफ करें,
नहीं तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने यूनिसेफ के समन्वयक अनिरोध से कहा कि शौचालय निर्माण में स्वयं सहायता समूह द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है तो उन्हें भागीदारी दें. उन्होंने कहा कि विभाग में जब पैसे की कमी नहीं है तो शौचालय निर्माण में देरी क्यों हो रही है? अगर किसी तरह का व्यवधान हो रहा है तो बतायें, उसका समाधान किया जायेगा. एसडीओ ने गोमिया बीडीओ को शौचालय निर्माण में तेजी लाने तथा अपने स्तर से मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया.
गोमिया प्रखंड में कुल 9500 शौचालय का निर्माण किया जाना है. प्रखंड की 14 पंचायतें पहले ही ओडीएफ घोषित हो चुकी है वहीं आठ पंचायतें ओडीएफ होने की स्थिति में हैं. मौके पर बीडीओ सुधीर प्रकाश, सीओ यशवंत नायक, यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक अनिरोध, बीसी सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement