नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और पृथ्वीराज कपूर के खानदान के प्रतिभाशाली चश्मो चिराग रणबीर कपूर ने इन खबरों को गलत बताया है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से उनके रिश्ते उनकी मां नीतू कपूर की वजह से बिगड़े. रणबीर का कहना है कि यह दीपिका और उनका आपसी सहमति से लिया गया फैसला था.
रणबीर (30) और दीपिका (27) के बीच 2008 में ‘‘बचना ए हसीनों’’ के सेट पर मुलाकात के बाद दोस्ती बढ़ी, हालांकि एक साल बाद ही दोनों अलग हो गये. रणबीर ने रजत शर्मा के टीवी शो ‘‘आप की अदालत’’ में कहा, ‘‘यह दो लोगों के बीच का मामला है लेकिन लोग कई कहानियां गढ़ते हैं और चीजों को उलझा देते हैं. मेरी मां मुझे बहुत प्यार करती हैं और चाहती है कि मैं अपनी जिंदगी अपने तरीके से गुजारुं. मेरी मां दीपिका की भी प्रशंसक हैं. लिहाजा यह हमारे अलग होने का कारण नहीं था. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि दीपिका से मेरे संबंध टूटने की वजह मेरी मां कतई नहीं थीं. ’’