बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन अनुरक्षण केंद्र के कर्मचारी भैरो नाथ मिश्र (चार्ज मैन) को एक पुलिस कर्मी ने कार्यालय में घुस कर मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद उसे उठा कर बीएस सिटी थाना लाया गया. थाना में जब कर्मचारी की हालत खराब होने लगी तो उसे बीएसएल के एंबुलेंस से बीजीएच भेजा गया. यहां कर्मचारी का इलाज चल रहा है.
क्राइमसं ने की घटना की निंदा : घटना की सूचना मिलते ही क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने सेक्टर तीन अनुरक्षण केंद्र में ताला बंदी कर कर्मचारियों के लिए सुरक्षा की मांग की. क्राइमसं के महासचिव भीम सिंह ने घटना की निंदा की है. उन्होंने बताया : सेक्टर तीन डी, आवास संख्या 630 निवासी एन प्रसाद नामक पुलिस कर्मी जो अपने आप को बोकारो डीआइजी कार्यालय का कर्मचारी बताता है. वह सुबह के समय सेक्टर तीन अनुरक्षण केंद्र गया. भैरो नाथ मिश्र कार्यालय में काम कर रहे थे. आवास के मेंटेनेंस संबंधी शिकायत की बात को लेकर पुलिस कर्मी भैरो नाथ मिश्र से उलझ गया. बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद पुलिस कर्मी अपने अन्य सहयोगियों की मदद से श्री मिश्र को उठा कर बीएस सिटी थाना लाया. थाना में जब श्री मिश्र की हालत खराब होने लगी, तो उन्हें बीएसएल का एंबुलेस बुला कर बीजीएच भेज दिया गया.
कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को ताला बंदी
क्राइमसं के महासचिव भीम सिंह ने कहा है कि घटना की सूचना नगर सेवा भवन के जीएम, डीजीएम व अन्य पदाधिकारियों को दे दी गयी है. बीएसएल प्रबंधन की तरफ से दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की मांग की गयी है. कार्यालय में कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था देने की भी मांग की गयी है. चौबीस घंटे के भीतर अगर दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो क्राइमसं सोमवार को बोकारो इस्पात नगर के सभी अनुरक्षण केंद्र में ताला बंदी कर आंदोलन करेगा.