24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुंदा के युवक की चेन्नई में करेंट से हुई मौत

टावर लाइन में कार्य के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आया, अस्पताल में हुई मौत चेन्नई से आज घर आयेगा शव घर का इकलौता कमाऊ पुत्र था सेराजुल ललपनिया : महुआटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदा गांव के अख्तर अंसारी के पुत्र सेराजुल अंसारी (25 वर्ष) की करेंट लगने से बुधवार को चेन्नई में मौत […]

टावर लाइन में कार्य के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आया, अस्पताल में हुई मौत

चेन्नई से आज घर आयेगा शव
घर का इकलौता कमाऊ पुत्र था सेराजुल
ललपनिया : महुआटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदा गांव के अख्तर अंसारी के पुत्र सेराजुल अंसारी (25 वर्ष) की करेंट लगने से बुधवार को चेन्नई में मौत हो गयी. गयी. सेराजुल चेन्नई में टावर लाइन में काम करता था. कार्य के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से वह गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. सेराजुल की मौत की खबर से कुंदा में मातम है. उसके माता-पिता व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. सिराजुल का शव चेन्न से शुक्रवार को घर पहुंचेगा. घटना पर कांग्रेस नेता मो ताहिर हुसैन, कुंदा के मुमताज अंसारी, जिलानी अंसारी, अयीब अंसारी, कमरूल अंसारी, शहिद अंसारी, तोहिर हुसैनने दु:ख जाहिर करते हुए सरकार से पांच लाख मुआवजा देने की मांग की है.
रोजगार की खातिर किया था चेन्नई पलायन
सेराजुल अंसारी रोजगार की खातिर चेन्नई पलायन किया था. वह वहां टावर लाइन में काम कर रहा था. सेराजुल की एक पुत्री व एक पुत्र है. वह अपने घर का एक मात्र कमाऊ पुत्र था. उसकी मौत के बाद परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है.
आश्रित को मिलेगा पारिवारिक योजना का लाभ : सीओ
इधर, गोमिया सीओ यशवंत नायक ने कहा कि चेन्नई में मृत सेराजुल अंसारी के आश्रित को राष्ट्रीय पारिवारिक योजना का लाभ मिलेगा. दस्तावेज जमा करने के बाद परिवार को योजना का लाभ दिलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें