33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 साल के बाद इस्राइल में रिलीज होगी बॉलीवुड फिल्म

इस्रायल में बॉलीवुड की जो आखिरी फिल्म रिलीज हुई थी उसका नाम ‘देवदास’ था और साल 2002 था. अब लगभग दस साल से ज्यादा के अंतराल के बाद ‘यह जवानी है दीवानी’ फिल्म यहां रिलीज हो रही है. फिल्म के ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर इरोज इंटरनेशनल को यहां पर फिल्म के अच्छा कारोबार करने की उम्मीद है.इरोज […]

इस्रायल में बॉलीवुड की जो आखिरी फिल्म रिलीज हुई थी उसका नाम ‘देवदास’ था और साल 2002 था. अब लगभग दस साल से ज्यादा के अंतराल के बाद ‘यह जवानी है दीवानी’ फिल्म यहां रिलीज हो रही है.

फिल्म के ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर इरोज इंटरनेशनल को यहां पर फिल्म के अच्छा कारोबार करने की उम्मीद है.इरोज इंटरनेशनल के बिजनेस डेवलपमेंट प्रेजीडेंट कुमार आहूजा का कहना है, ‘यह इस्रायल में उसी दिन रिलीज हो रही है, जिस दिन भारत में होगी. इस्रायल के स्थानीय भारतीयों और इस्रायली लोगों में इन फिल्मों की जबरदस्त मांग है. पहले बॉलीवुड से जुड़ी सामग्री डीवीडी और भारतीय चैनलों के जरिये ही मिलती थी लेकिन इस्रायल में भारतीय फिल्मों का थिएटर पर जाना वाकई बड़ा कदम है.’

अयान मुखर्जी के निर्देशन वाली इस फिल्म को हिब्रू में डब किया गया है और फिल्म को देश भर के टेलिविजन चैनलों पर प्रमोट किया जा रहा है.
यह पूछे जाने पर कि पिछले दस साल में बॉलीवुड की कोई फिल्म इस्रायल में रिलीज क्यों नहीं हुई है, कुमार कहते हैं, ‘अभी तक इस्रायल में कोई भी सॉलिड डिस्ट्रीब्यूटर नहीं था.

फिल्म के प्रिंट्स से जुड़ी प्रक्रिया काफी महंगी थी. लेकिन अब शाई मोशन पिक्चर्स (इस्रायली डिस्ट्रीब्यूटर) ने पोर्टेबल प्रोजेक्टर में इन्वेस्ट किया है, इससे हमें कम कीमत पर कई जगह पर फिल्में दिखाने का मौका मिल जाएगा.’ यानी बॉलीवुड के लिए एक और मार्केट खुल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें