बोकारो : बोकारो जेनरल अस्पताल की ओर से बोकारो ऑर्थोपेडिक क्लब के सहयोग से 20-21 जनवरी को बोकारो में झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का 10वां वार्षिक सम्मेलन हो रहा है. वर्ष 2012 के बाद दूसरी बार बोकारो में यह सम्मेलन आयोजित हो रहा है. इसका उद्घाटन 20 जनवरी को बीएसएल के सीइओ पवन कुमार सिंह करेंगे. दो दिनों के इस सम्मेलन में पूरे झारखंड से लगभग नब्बे अस्थि रोग चिकित्सक शामिल होंगे. चिकित्सा के इस क्षेत्र में हुई नवीनतम प्रगति से जुड़ी जानकारी का आदान-प्रदान करेंगे.
चिकित्सकों के लिए बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ स्पाइन फिक्सेशन यानी रीढ़ की हड्डी की शल्य चिकित्सा विषय पर व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए सॉ-बोन वर्कशाप होगा. सम्मेलन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नयी दिल्ली के अस्थि रोग विभाग के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जे महेशवरी व प्रोफेसर एचएल नाग, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर के अस्थि रोग विभाग के प्रमुख डॉ आरसी मीना, पियरलेस अस्पताल कोलकाता के डॉ एस सामंता, अपोलो अस्पताल कोलकाता के डॉ आर कामिल्या, एनबीएमसी कोलकाता के डॉ राजीव रमण, मिशन अस्पताल दुर्गापुर के डॉ जजोदिया, रिम्स रांची के डॉ सुधीर कुमार व पीएमसीएच धनबाद के डॉ डीपी भूषण जैसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अस्थि रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे. झारखंड व बिहार से अन्य चिकित्सक व मेडिकल कॉलेजों के स्नातकोत्तर छात्र भी भाग लेंगे.