30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से ऋण लेकर गिरवी रखी संपत्ति कर दी गायब

बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम ने फैक्ट्री निदेशक के खिलाफ दर्ज कराया मामला बोकारो : बियाडा स्थित श्री राम एलॉय एंड इंगोट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के दो निदेशक ने बैंक ऑफ इंडिया, कॉरपोरेट शाखा, रांची से करोड़ो का लोन लेकर बैंक में गिरवी रखी संपत्ति गायब कर दी है़ मामला उजागर होने के बाद बैंक […]

बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम ने फैक्ट्री निदेशक के खिलाफ दर्ज कराया मामला

बोकारो : बियाडा स्थित श्री राम एलॉय एंड इंगोट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के दो निदेशक ने बैंक ऑफ इंडिया, कॉरपोरेट शाखा, रांची से करोड़ो का लोन लेकर बैंक में गिरवी रखी संपत्ति गायब कर दी है़ मामला उजागर होने के बाद बैंक के सहायक महाप्रबंधक कैलाश बोरावके ने बुधवार को स्थानीय बालीडीह थाना में मामला दर्ज कराया है़
बियाडा के श्री राम एलॉय फैक्ट्री पर लगा आरोप : मामले में बियाडा स्थित श्री राम एलॉय एंड इंगोट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के निदेशक चास के वंशीडीह निवासी निकित कुमार मित्तल व मनोज कुमार अग्रवाल को अभियुक्त बनाया गया है़ सहायक महाप्रबंधक के अनुसार, उक्त दोनों निदेशक को बैंक ऑफ इंडिया, कॉरपोरेट शाखा, रांची द्वारा 23 मई 2011 को 9.35 करोड़ रुपये का ऋण जारी किया गया था़
इसके एवज में बैंक में फैक्ट्री की मशीनरी, भवन, शेड्स, स्टॉक, फैक्ट्री व जमीन गिरवी रखी गयी थी. बैंक के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर अक्सर फैक्ट्री का औचक निरीक्षण कर गिरवी रखे समान की जांच की जाती थी़
बैंक को सात करोड़ से अधिक का नुकसान
28 फरवरी 2017 को बैंक के अधिकारियों ने फैक्ट्री की जांच की, तो सब कुछ ठीक-ठाक मिला था़ 16 जनवरी 2018 को बैंक के अधिकारियों ने फैक्ट्री का औचक निरीक्षण किया, तो बैंक में गिरवी रखा अधिकतर सामान गायब मिला़ इस संबंध में बैंक अधिकारियों ने ड्यूटी में तैनात गार्ड से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ बताने से इन्कार कर दिया़ फैक्ट्री के उक्त दोनों निदेशक भी गायब मिले़ मामला दर्ज कराते हुए सहायक महाप्रबंधक ने आरोप लगाया है कि बैंक से धोखाधड़ी व बेइमानी कर बैंक की अनुमति के बिना बैंक की संपत्ति गायब कर दी गयी है़ अभियुक्तों की इस करतूत से बैंक को सात करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें