56 दिन के आईपीएल की खुमारी के बाद अब बॉलीवुड के निर्देशक अपनी फिल्मों को रिलीज करने की होड़ में लग गए हैं. आज अयान मखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ये जवानी है दीवानी रिलीज हो रही है.
फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक बार फिर काफी लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर रोमासं करते हुए नजर आएंगे. करण जौहर के बैनर तले बनी इस फिल्म में रणबीर- दीपिका की जोड़ी हर किसी को लुभा रही है. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और कल्की कोचलीन भी अहम भूमिका में हैं.