बोकारो : चोरों ने शुक्रवार की रात बंद पड़े तीन घरों में ताला तोड़ कर लाखों की संपत्ति चुरा ली. घटना बालीडीह थाना क्षेत्र के आर्या विहार की है. शनिवार की सुबह आर्या विहार के लोगों ने चोरी की सूचना बालीडीह थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही बालीडीह थाना प्रभारी कमल किशोर व पुलिस मौके पर पहुंची कर छानबीन की. इस क्रम में आवास संख्या 133 और 194 में अलमीरा तोड़ कर चोरी का पता चला. कमरे में जेवर के डिब्बे आदि बिखरे पड़े थे.
आवास संख्या 188 में सिर्फ ताला तोड़ा गया था. गृहस्वामियों के बोकारो में नहीं होने के कारण चोरी का आकलन नहीं किया जा सका है. आवास संख्या 133 के रहे वाले एसएन प्रसाद शुक्रवार को ही अपनी पत्नी का इलाज करने वेल्लोर गये हैं. आवास संख्या 194 में रहने वाले रजत चौधरी अपनी पत्नी के साथ गुवाहाटी में पढ़ाई कर रही अपनी बेटी के पास गये हुए हैं. उनके आने के बाद ही चोरी गयी संपत्ति का सही आकलन किया जा सकता है.