बिग बॉस सीजन-11. किसके सिर होगा ताज, फैसला आज
Advertisement
टॉप फाइनलिस्ट पर बोकारो की नजर
बिग बॉस सीजन-11. किसके सिर होगा ताज, फैसला आज घर-घर में विजेता को लेकर हो रही चर्चा बोकारो : ‘मां’ शिल्पा शिंदे, ‘खतरों की खिलाड़ी’ हीना खान, ‘मास्टर माइंड’ विकास गुप्ता, ‘कॉम्यूनर’ पुनीस… टॉप फोर फाइनलिस्ट में से बिग बॉस सीजन-11 की विजेता कौन होगी? या होगा? इसका फैसला 14 जनवरी रविवार की रात होगा. […]
घर-घर में विजेता को लेकर हो रही चर्चा
बोकारो : ‘मां’ शिल्पा शिंदे, ‘खतरों की खिलाड़ी’ हीना खान, ‘मास्टर माइंड’ विकास गुप्ता, ‘कॉम्यूनर’ पुनीस… टॉप फोर फाइनलिस्ट में से बिग बॉस सीजन-11 की विजेता कौन होगी? या होगा? इसका फैसला 14 जनवरी रविवार की रात होगा. कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के होस्ट वॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान विजेता की घोषणा करेंगे. लेकिन, बोकारो के घर-घर में विजेता को लेकर चर्चा हो रही है. कोई हीना खान पर दाव लगा रहा है, तो किसी ने शिल्पा शिंदे की नाम पर शर्त लगा रखी है. कोई कॉम्यूनर के रूप में पुनीस को विजेता के रूप में देख रहा है. विकास गुप्ता के भी समर्थक कम नहीं है.
बोकारो में ‘बिग बॉस’ सीरियल शहरवासियों के काफी बहुत लोकप्रिय है. ‘बिग बॉस’ की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घर का अलग-अलग सदस्य अलग-अलग प्रतिभागी के साथ है. जैसे अगर पत्नी शिल्पा शिंदे के समर्थन में है, तो पति हीना खान की वकालत कर रहे हैं. पुत्र पुनीस का साथ दे रहा है तो पुत्री विकास गुप्ता का. मतलब, परिवार के लोगों की अपनी-अपनी पसंद है. ‘बिग बॉस सीजन-11’ के विजेता को लेकर ‘प्रभात खबर’ ने शनिवार को विभिन्न सेक्टर की महिलाओं से बातचीत की. पूछा कौन होगा विजेता और क्यों? प्रस्तुत है की महिलाओं की नजर में विजेता.
शिल्पा शिंदे ही ‘बिग बॉस सीजन-11’ की विजेता होंगी. उनका व्यक्तित्व आम लोगों के व्यक्तित्व को दर्शाता है. उन्होंने इस खेल को जिस सच्चाई के साथ खेला है, वैसा किसी ने
नहीं खेला.
रागिनी झा, सेक्टर-3
शिल्पा शिंदे को ही यह शो जीतना चाहिए, क्योंकि उसमें एक भारतीय नारी की छवि दिखती है, जो जीवन के हर क्षेत्र में आगे है चाहे वह घर हो या व्यवसाय. वह सशक्त उम्मीदवार हैं.
मीनू चौबे, सेक्टर 8
शिल्पा ही विजेता बनेगी. वह कार्य को बखूबी और संजीदगी से करती है. सभी के साथ मिलकर रहती हैं. घर के हर लोग उनके साथ बेहतर महसूस करते हैं. वह सहनशील हैं.
कविता कुमारी, सेक्टर-8
शिल्पा ने अपने व्यवहार से न सिर्फ घर वालों का, बल्कि सबका दिल जीता है. घर में सभी का एक समान ख्याल रखा है. इसलिए शिल्पा हीं निश्चित रूप से विजेता होंगी.
शर्मिला कुमारी, सेक्टर-12
‘बिग बॉस सीजन-11’ की विजेता शिल्पा शिंदे हीं बनने योग्य है. वह आपसी सहमति से हर कार्य को करने में सक्षम है. बिना मतलब के
वह किसी के काम में दखल
नहीं देती है.
सोनल कुमारी, सेक्टर-6
‘बिग बॉस सीजन-11’ के विजेता शो के मास्टर माइंड विकास गुप्ता ही होंगे. किसी भी खेल को जीतने के लिए मास्टर मांइड की जरूरत होती है. विकास गुप्ता दिमाग से खेलते हैं.
स्वाति रेखा, सेक्टर-9
‘बिग बॉस सीजन-11’ में शिल्पा शिंदे मां की भूमिका में नजर आयी. मां
की तरह सभी की देखभाल
की. सबको खाना बना कर खिलाया. इसलिए उनको ही विजेता बनना चाहिए.
अपराजिता कुमारी, सेक्टर 3
शिल्पा शिंदे का
संघर्ष घर के बाहर व अंदर दिखता है. वह सर्वमान्य प्रतिभागी है. उसके साथ सभी घर वाले सुरक्षित महसूस
करते हैं. इसलिए हर हाल में वही जितेगी.
विभा कुमारी, चीरा चास
‘खतरों की खिलाड़ी’ हीना खान पे पूरे शो को अपने हिसाब से खेला है और खुल कर खेला है. वह काफी बोल्ड हैं. जो बोलना होता है मुंह पर बोलती है. हीना हीं जितेगी.
प्रिया कुमारी, सेक्टर 6
13 बोक 31 – पूनम झा
शिल्पा शिेंदे हीं विजेता होगी. मॉल के वोटिंग में भी वह सबसे आगे रही थीं. उनको सबसे अधिक वोट मिला था. बोकारो सहित देश की जनता शिल्पा को ही विजेता बनायेगी.
पूनम झा, सेक्टर 6
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement