बोकारो: इस्पात कर्मियों को संयंत्र की प्रगति के लिए प्रोत्साहित करने व उन्हें उत्पादन लक्ष्य और अन्य प्राथमिकताओं से अवगत कराने के उद्देश्य से समय-समय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है़ .
इसी श्रंखला में मंगलवार को बीएसएल के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस सभागार में केंद्रीय अनुरक्षण (यांत्रिक) समूह के कर्मियों के लिए महाप्रबंधक (यांत्रिक) एसपी सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ़ मौके पर डीजीएम (एसआइजीएस) एसपी मंडल, सहायक महाप्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिक) टीएस रंजन सहित विभाग के वरीय अधिकारीगण, कार्मिक विभाग के प्रतिनिधि व लगभग 40 कर्मी उपस्थित थ़े
भावी योजनाओं की जानकारी : मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कर्मियों को सुरक्षित अनुरक्षण कार्यप्रणाली, कम लागत में गुणवत्तापूर्ण अनुरक्षण व टीम वर्क द्वारा उपकरणों की विश्वसनीयता बढ़ाने व ब्रेकडाउन में कमी लाने पर बल दिया़ कनीय प्रबंधक (एमटीबी) अशोक कुमार, कनीय प्रबंधक (पीएलडी) नीलम कुशवाहा व कनीय प्रबंधक (एसआइजीएस) नीरज कुमार ने अलग-अलग प्रस्तुतियों द्वारा पिछले महीने की उत्पादन समीक्षा, केंद्रीय अनुरक्षण (यांत्रिक) द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्य, सुरक्षित कार्यप्रणाली व भविष्य की योजनाओं पर जानकारी दी़
कर्मियों ने दिये सुझाव : एक अन्य प्रस्तुति में कनीय प्रबंधक (कार्मिक) अंकिता देव ने सेल व बोकारो की वर्तमान स्थिति व भावी योजनाओं पर जानकारी दी़ परिचर्चा खंड में प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरी लाने से संबंधित विषयों पर अपने सुझाव दिय़े कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक (भारी अनुरक्षण-यांत्रिक) एएम मंडल ने किया़.