27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से बरस रही आग

बोकारो: बोकारो में गरमी के तेवर लगातार तीखे हो रहे हैं. आसमान से बरसती आग ने आम लोगों को बेहाल कर दिया है. मंगलवार को भी गरमी का कहर बरकरार रहा. तापमान में गिरावट नहीं हुई. अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तपिश के साथ बढ़ती है परेशानी […]

बोकारो: बोकारो में गरमी के तेवर लगातार तीखे हो रहे हैं. आसमान से बरसती आग ने आम लोगों को बेहाल कर दिया है. मंगलवार को भी गरमी का कहर बरकरार रहा. तापमान में गिरावट नहीं हुई. अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

तपिश के साथ बढ़ती है परेशानी : तापमान बढ़ने के कारण भीषण गरमी का अहसास हो रहा है. दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज होने लगती है. दोपहरी में तो आग उगलने वाली गरमी का अहसास हो रहा है. आमजन गरमी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में हालात और भी बदतर है.

काम नहीं कर रहे कूलर-एसी : गरमी के इस दौर में कूलर व एसी भी फेल नजर आ रहे हैं. इस गरमी में लोग बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं. लोग घरों में ही दुबके रहते हैं. देर शाम के बाद ही बाजार में चहल पहल नजर आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें