27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओझा जी के आवास में रवानी जी मिले तो कैंसल हो जायेगा क्वार्टर

बीएसएल का आवंटित क्वार्टर किराया पर लगाया तो होगी कार्रवाई बोकारो : बीएसएल क्वार्टर अगर ओझा जी के नाम पर आवंटित है और उसमें रवानी जी रह रहे हैं, तो वह क्वार्टर कैंसल हो जायेगा. अपना क्वार्टर किराया पर लगाने वाले बीएसएल कर्मी अलर्ट हो जाएं. प्रबंधन इस मामले पर गंभीर है. एक सर्वे टीम […]

बीएसएल का आवंटित क्वार्टर किराया पर लगाया तो होगी कार्रवाई

बोकारो : बीएसएल क्वार्टर अगर ओझा जी के नाम पर आवंटित है और उसमें रवानी जी रह रहे हैं, तो वह क्वार्टर कैंसल हो जायेगा. अपना क्वार्टर किराया पर लगाने वाले बीएसएल कर्मी अलर्ट हो जाएं. प्रबंधन इस मामले पर गंभीर है. एक सर्वे टीम आवंटित क्वार्टरों को भौतिक सत्यापन करेगी. इस दौरान पता चला कि जिस कर्मी के नाम से क्वार्टर आवंटित है, उसने क्वार्टर को किराया पर लगाया है, तो वह क्वार्टर आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. प्रबंधन को ऐसी सूचना मिली है कि विभिन्न सेक्टरों में कई क्वार्टरों को किराया पर लगाया गया है.
जर्जर क्वार्टरों व ब्लॉक की होगी मरम्मत
बीएसएल प्रबंधन ने वर्ष 2018 में ‘सेक्टर वासियों की सुरक्षा सर्वोपरि’ का लक्ष्य निर्धारित किया है. प्रबंधन की ओर से विभिन्न सेक्टरों के क्वार्टरों व ब्लॉक के रखरखाव व मरम्मत के लिए भी सर्वे टीम बनायी जायेगी. टीम के सदस्य विभिन्न सेक्टरों के जर्जर क्वार्टरों व ब्लॉक का अवलोकन करेंगे और जरूरत के अनुसार काम कराया जायेगा. अगर क्वार्टर या ब्लॉक पूरी तरह से जर्जर है और सुरक्षा के लिहाज से लोगों के रहने लायक नहीं है तो उसे खाली कराया जायेगा. लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करा कर ब्लॉक को पूरी तरह के क्षतिग्रस्त कर दिया जायेगा. अब तक कई ब्लॉक क्षतिग्रस्त किये जा चुके हैं.
सेक्टरों की सड़कें होंगी चकाचक
बीएसएल प्रबंधन ने विभिन्न सेक्टरों की सड़कों की मरम्मत कराने की भी योजना बनायी है. इसके तहत कई सेक्टरों में काम भी शुरू हो गया है. वर्ष 2018 में सेक्टर के लोगों को जर्जर सड़क की समस्या से छुटकारा मिलेगी. यहां उल्लेखनीय है कि मरम्मत के अभाव में कई सेक्टरों की सड़कें काफी जर्जर हो चुकी हैं. कई सेक्टरों की मुख्य सड़क का निर्माण माइक्रोसरफेसिंग तकनीक से की जायेगी, ताकि सड़क लंबे समय तक दुरुस्त रहे. इसके लिए सड़कों का चयन कर लिया गया है. सेक्टर की सड़कों की मरम्मत के बाद स्ट्रीट लाइट को भी दुरुस्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें