बोकारो : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शनिवार को आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों व हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को मिलने वाले सरकारी लाभ के लिए हुई कार्रवाइयों की समीक्षा की. इस क्रम में प्रभारी डीसी सह डीडीसी दिगेश्वर तिवारी ने सीएस को बताया : नक्सली आत्मसमर्पण के दो मामले है. जिसमें जिला स्तर से की जाने वाली अपेक्षित कार्रवाई की जा चुकी है.
एक को आवास बनाने के लिए 04 डिसमिल भूमि आवंटित कर दिया गया है. नक्सली हिंसा में मारे गये आम जनता से संबंधित कुल 09 मामले है. इसमें पांच मामलों में परिजनों का शैक्षणिक योग्यता व उम्र आदि नियमानुसार नहीं है. इसके लिए सरकार को लिखा गया है. सीएस ने जिला स्तर पर होने वाले कार्रवाईयों को हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया है. वीडियो संवाद में बोकारो एसपी कार्तिक एस भी मौजूद थे.