Advertisement
पारिवारिक लाभ के लिए कार्यालय का लगा रहे चक्कर
चास : बीते 21 नवंबर को जीएमसी कटर फैक्ट्री की दीवार गिरने से एक महिला व एक बच्ची की मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगों के हंगामा के बाद प्रशासन ने दोनों मृतकों के परिजनों को इसका मुआवजा कंपनी से दिलवाया था साथ ही पारिवारिक लाभ भी देने की बात कही थी. लेकिन घटना के […]
चास : बीते 21 नवंबर को जीएमसी कटर फैक्ट्री की दीवार गिरने से एक महिला व एक बच्ची की मौत हो गयी थी. स्थानीय लोगों के हंगामा के बाद प्रशासन ने दोनों मृतकों के परिजनों को इसका मुआवजा कंपनी से दिलवाया था साथ ही पारिवारिक लाभ भी देने की बात कही थी. लेकिन घटना के 38 दिन बीतने के बाद भी किसी को पारिवारिक लाभ नहीं मिल पाया है.
अब मृतक के परिजनों को सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. यह बात मृतका महिला फूल कुमारी देवी के पुत्र राजेश बाउरी ने बतायी. राजेश ने बताया कि पारिवारिक लाभ लेने के लिये विभाग की ओर से आवेदन देने के लिये कहा गया था. आवेदन भी कर दिया हैं, लेकिन अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है. इसके अलावा फैक्ट्री का दीवार उनके मकान पर गिरी थी. इससे पूरे मकान में दरार आ गयी है. जान खतरे में डालकर रहने को विवश हैं. राजेश ने बताया कि वार्ता के समय अपने क्षतिग्रस्त घर का मुआवजा मांगा था, लेकिन अधिकारियों ने इस संबंध में बाद में वार्ता करने की बात कह टाल दी थी.
एक महीने बीतने के बाद भी मकान का मुआवजा देने संबंधित कोई बातचीत नहीं हुई और ना ही फैक्ट्री का ही कोई अधिकारी वार्ता करने आया है.
आदेश के बाद भी नहीं गिरायी गयी फैक्ट्री की दीवार : जीएमसी फैक्ट्री की दीवार गिराने का आदेश एसडीओ ने दिया था, लेकिन इतने दिनों के बाद भी कंपनी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. सिर्फ गिरी दीवार के मलबे को हटाकर फैक्ट्री के अंदर ही रख लिया गया है. इस मामले में भी प्रशासन के आदेश देने के बाद कार्रवाई के प्रति संज्ञान नहीं लिया गया है. फैक्ट्री की जो दीवार बची है वह भी खतरे को निमंत्रण दे रही है. कभी भी फिर कोई हादसा न हो जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement