28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2018 में बहुरेंगे बोकारो स्टील प्लांट के दिन

सीआरएम-3 से खुलेगा नया बाजार. नये साल में नहीं होगी परेशानी, सेक्टर-2 में स्ट्रीट रोड की मरम्मत बोकारो : करोड़ों रुपये में घाटा में चल रहे बोकारो स्टील प्लांट ने वर्ष 2017 में अपने घाटे को बहुत हद तक पाट दिया है. 2018 में बोकारो स्टील प्लांट के दिन बहुरेंगे. इसमें कोल्ड रोलिंग मिल-3 (सीआरएम-3) […]

सीआरएम-3 से खुलेगा नया बाजार. नये साल में नहीं होगी परेशानी, सेक्टर-2 में स्ट्रीट रोड की मरम्मत

बोकारो : करोड़ों रुपये में घाटा में चल रहे बोकारो स्टील प्लांट ने वर्ष 2017 में अपने घाटे को बहुत हद तक पाट दिया है. 2018 में बोकारो स्टील प्लांट के दिन बहुरेंगे. इसमें कोल्ड रोलिंग मिल-3 (सीआरएम-3) की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. फरवरी-2018 में सीआरएम-3 की गैल्वेनाइजिंग लाइन कमिशनिंग होने की भरपूर संभावना है. कमिशनिंग के बाद सीआरएम-3 से पूर्ण रूप से उत्पादन शुरू हो जायेगा. मतलब, बीएसएल के लिए 2018 का आगाज बेहतर होगा.
वित्तीय वर्ष 2017-18 से सीआरएम-3 से आंशिक रूप से उत्पादन शुरू हुआ है. लेकिन, अभी भी क्षमता के अनुरूप पूर्ण से उत्पादन सीआरएम-3 से नहीं हो रहा है. फरवरी 2018 में कमिशनिंग के बाद सीआरएम-3 से पूर्ण रूप से उत्पादन शुरू हो जायेगा. इससे बीएसएल के साथ -साथ सेल की स्थिति भी बहुत अच्छी हो जायेगी. बीएसएल प्रबंधन सीआरएम-3 की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है. बीएसएल सीइओ पीके सिंह इसकी मॉनीटरिंग खुद कर रहे हैं.
वैल्यू एडेड कोल्ड रोल स्टील बनेगा : मतलब, वित्तीय वर्ष 2018-19 से बोकारो स्टील प्लांट के कोल्ड रोलिंग मिल-3 (सीआरएम-3) से पूर्ण रूप से क्षमता के अनुरूप उत्पादन शुरू हो जायेगा. सीआरएम-3 से वैल्यू एडेड कोल्ड रोल स्टील बनेगा. आज इस स्टील की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत डिमांड है.
मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सीआरएम-3 से बोकारो स्टील प्लांट के लिए 2018 में एक नया बाजार खुलेगा. सीआरएम-3 बोकारो स्टील प्लांट के लिए संजीवनी साबित होगा.
घाटा से उबर मुनाफा कमायेगा प्लांट : मतलब, वित्तीय वर्ष 2018-19 में बीएसएल को घाटा से उबारने व मुनाफा कमाने में सीआरएम-3 महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. सीआएम-3 से क्षमता के अनुरूप उत्पादन शुरू होने बोकारो स्टील प्लांट बाजार की मांग के अनुरूप स्टील का उत्पादन करने में सक्षम हो जायेगा. यही कारण है कि बीएसएल प्रबंधन सीआरएम-3 को क्षमता के अनुरूप उत्पादन लायक बनाने में जोर-शोर से जुटा है. साथ ही आधुनिकीकरण व नवीनीकरण के काम को समय पर पूरा करने पर जोर है.
फरवरी 2018 में सीआरएम-3 की होगी गैल्वेनाइजिंग लाइन कमिशनिंग
कमिशनिंग से क्षमता के अनुरूप पूर्ण से उत्पादन में आयेगा सीआरएम-3
सीआरएम-3 से वैल्यू एडेड कोल्ड रोल स्टील का होगा उत्पादन
वाईट गुड सेक्टर में कोल्ड रोल स्टील की हैं जबरदस्त डिमांड
ऑटोमोटिव सेक्टर में बीएसएल की धमक
बोकारो स्टील प्लांट का कोल्ड रोलिंग मिल-3, जो फरवरी 2018 से पूर्ण रूप से उत्पादन करेगा, बीएसएल को ऑटोमोटिव इस्पात बाजार में अग्रणी स्थान दिला सकता है. सीआरएम-3 बोकारो को इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में अलग पहचान दिलायेगा. सीआरएम-3 की ग्लेवनाइजिंग लाइन कमिशनिंग को लेकर बोकारो स्टील के अधिकारी काफी उत्साहित व आशान्वित हैं. उनका कहना है : 2018 का आगाज अच्छा होगा तो अंजाम भी बेहतर होगा.
सेक्टर्स की सड़कों की बदलेगी तस्वीर
बोकारो स्टील प्लांट के साथ -साथ सेक्टरों की भी सूरत बदलेगी. बोकारो की मुख्य सड़कों के बाद सेक्टरों की सड़कों की मरम्मत माइक्रोसरफेसिंग तकनीक से होगी. इसका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. कई स्थानों पर काम शुरू हो गया है. नये साल की शुरुआत के साथ ही कई सेक्टरों की सड़कों पर वाहन हिचकोले नहीं खायेंगे. आधा दर्ज से अधिक चिह्नित सेक्टरों की सड़क की मरम्मत होगी. सड़क की लाइफ भी औसत से ज्यादा होगी. अन्य सड़कों की भी मरम्मत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें