इससे जब परेशान होता है तो इधर-उधर भागता है. ब्रह्मविद्या विहंगम योग की साधना से ही पूर्व जन्मों के कर्म कट जाते हैं. मनुष्य के मोक्ष के मार्ग का प्रशस्त हो जाता है.
Advertisement
जीवन की हर समस्या का समाधान अध्यात्म में : स्वतंत्र देवजी
बोकारो. जीवन की हर समस्या का समाधान अध्यात्म में है. समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विहंगम योग की साधना मोक्ष का मार्ग भी बताती है. यह कहना है द्वितीय परंपरा सदगुरु आचार्य श्री स्वतंत्र देवजी महाराज का. वह गुरुवार की सुबह सेक्टर पांच स्थित महर्षि सदाफल देव आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे […]
बोकारो. जीवन की हर समस्या का समाधान अध्यात्म में है. समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विहंगम योग की साधना मोक्ष का मार्ग भी बताती है. यह कहना है द्वितीय परंपरा सदगुरु आचार्य श्री स्वतंत्र देवजी महाराज का. वह गुरुवार की सुबह सेक्टर पांच स्थित महर्षि सदाफल देव आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा : मनुष्य अपने पूर्व जन्मों के कर्मों का फल भोगता है.
आचार्य श्री ने कहा : आज परिवार टूट रहे हैं. लोग अपने माता-पिता को भी बोझ समझने लगे हैं. जो लोग ऐसा सोचते हैं और माता-पिता की सेवा नहीं करते, उनसे देवता-पितर सब नाराज हो जाते हैं. ऐसे ही लोग अनेक कष्ट भोगते हैं. इसलिए माता-पिता की सेवा हर मनुष्य को करनी चाहिए. माता-पिता की सेवा से पूर्व जन्मों के खराब कर्म नष्ट हो जाते हैं. मनुष्य का जीवन आनंद से भर जाता है. विहंगम योग के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक सुखनंदन सिंह सदय ने कहा : अब तो वैज्ञानिक भी यह मानने लगे हैं कि उनके ऊपर अध्यात्म है. विहंगम योग के झारखंड के प्रांतीय अध्यक्ष राधाकृष्ण सिन्हा ने कहा : मनुष्य एक दूसरे से द्वेष की भावना रखता है, यही उसके कष्ट का कारण है. उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा : तनाव से भरी जिंदगी में विहंगम योग की साधना ही हमें शांति दे सकती है. कार्यक्रम में डॉ सच्चिदानंद, डॉ पंकज दुबे, प्रदीप प्रसाद, एलपी सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement