12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राउंड ब्रोकिंग सेरीमनी कर रही है सरकार

बोकारो: बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को डीसी कार्यालय के समीप धरना दिया गया. बाद में राज्यपाल के नाम डीसी राय महिमापत रे को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. धरना में प्रदेश प्रवक्ता सह बोकारो प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि एक तरफ बोकारो में कई उद्योग-धंधे बंदी के कगार पर […]

बोकारो: बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को डीसी कार्यालय के समीप धरना दिया गया. बाद में राज्यपाल के नाम डीसी राय महिमापत रे को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. धरना में प्रदेश प्रवक्ता सह बोकारो प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि एक तरफ बोकारो में कई उद्योग-धंधे बंदी के कगार पर है. दूसरी ओर सरकार बाहर के उद्योगपतियों को बुला कर जमीन बांट रही है. सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरीमनी के नाम पर ग्राउंड ब्रोकिंग सेरीमनी कर रही है.

11 लाख गरीबों का नाम राशन कार्ड से नाम हटा कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है. आधार कार्ड से लिंक कराने के नाम पर राशन कार्ड रद्द किये जा रहे हैं. गरीबों को अनाज से वंचित किया जा रहा है. इसका परिणाम है कि भूख से मौत हो रही है. सरकार मौत पर मातम की जगह जश्न मना रही है. एक तरफ विस्थापित विरोध स्वरूप नग्न तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ग्राउंड ब्रेकिंग के नाम पर जश्न मना रहे हैं. विस्थापितों को चिढ़ाने का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा. सरकार ने धनबाद के विस्थापितों का अब तक संज्ञान नहीं लिया है. प्रशासन के अधिकारी भाजपा के पदाधिकारी की तरह बयान दे रहे हैं. कांग्रेस ऐसे अधिकारियों की सूची बना रही है. आने वाले समय में ऐसे अधिकारियों को कर्तव्य व कार्य बोध कराया जायेगा.

गरीबों को मिटाना चाहती है सरकार : जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि सरकार गरीबों को मिटाना चाहती है. इसे कांग्रेस पार्टी कभी संभव नहीं होने देगी. विस्थापितों की जमीन लूटी जा रही है. बोकारो इस्पात संयंत्र को भी बंद कर निजी उद्योगपतियों के हाथों बेचने की साजिश की जा रही है. कार्यक्रम का संचालन विमल कृष्ण चौबे व धन्यवाद ज्ञापन हसनुल्लाह अंसारी ने किया. मौके पर महिला जिलाध्यक्ष रीता सिंह, उमेश गुप्ता, प्रमोद कुमार, निजाम अंसारी, आशा देवी, लालमोहन लायक, कमल दुबे, जुबिल अहमद, अमर स्वर्णकार बनमाली दता आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें