22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्लोमा इंजीनियर्स को सम्मान चाहिए, जूनियर इंजीनियर पदनाम चाहिए

बोकारो : डिप्लोमा इंजीनियर्स को सम्मान चाहिए, जूनियर इंजीनियर पदनाम चाहिए…के नारा के साथ बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के बैनर तले बोकारो स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने सोमवार को पैदल मार्च किया. पैदल मार्च गांधी चौक -सेक्टर 4 से शुरू हुई और राजेंद्र चौक -प्रशासनिक भवन होते हुए पुन: गांधी चौक पहुंची और […]

बोकारो : डिप्लोमा इंजीनियर्स को सम्मान चाहिए, जूनियर इंजीनियर पदनाम चाहिए…के नारा के साथ बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के बैनर तले बोकारो स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने सोमवार को पैदल मार्च किया. पैदल मार्च गांधी चौक -सेक्टर 4 से शुरू हुई और राजेंद्र चौक -प्रशासनिक भवन होते हुए पुन: गांधी चौक पहुंची और आमसभा में तब्दील हो गयी है. इसमें सैकड़ों डिप्लोमा इंजीनियर शामिल हुए.

बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा : मुद्दा डीइ के सम्मान के साथ-साथ संयंत्र की प्रगति व सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है. प्रबंधन को इस मुद्दे को लेकर गंभीर होना चाहिए. मंत्रालय के निर्देश को लागू करना चाहिए. यूनियन के संगठन सचिव रत्नेश मिश्रा ने कहा : इस्पात मंत्रालय के निर्देश को जल्द से जल्द लागू नहीं किया गया ताे निराशा व नाराजगी बढ़ती जायेगी.

यूनियन के महामंत्री एम तिवारी ने कहा : पहले डीइ का डीग्रेशन करना और उसके बाद मंत्रालय की ओर से जारी एक ही सर्कुलर पर इ-1 व इ-2 का पे-स्केल बढ़ा देना, लेकिन डीइ के पदनाम व कैडर के लिए एनआरसी कमेटी गठित कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल डालना… यह सब प्रबंधन की डीइ विरोधी नीति को दर्शाता है. पैदल मार्च व आम सभा में यूनियन के उपाध्यक्ष रविशंकर, एचके चौहान, सोनू शाह, सूरज अंसारी, अमरेंद्र कुमार, अभिषेक, अविनाश,अरुण, दीपक, जय, राहुल, रितेश, अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें