10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों गुट आमने-सामने

समिति अध्यक्ष के समर्थन में पहुंचे निरसा विधायक अरूप चटर्जी बोकारो : विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति के अध्यक्ष रघुनाथ महतो व नेता देवाशीष सिंह के बीच हुई झड़प का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. दोनों पक्षों की तरफ से स्थानीय हरला थाना में एक दूसरे के ऊपर परस्पर विरोधी एफआइआर दर्ज करायी गयी है. […]

समिति अध्यक्ष के समर्थन में पहुंचे निरसा विधायक अरूप चटर्जी

बोकारो : विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति के अध्यक्ष रघुनाथ महतो व नेता देवाशीष सिंह के बीच हुई झड़प का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. दोनों पक्षों की तरफ से स्थानीय हरला थाना में एक दूसरे के ऊपर परस्पर विरोधी एफआइआर दर्ज करायी गयी है. रविवार को दोनों गुट के दर्जनों समर्थक हरला थाना पहुंचे.

दोनों गुटों ने मामले के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग कर एक साथ हरला थाना के समक्ष धरना दिया. विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति के अध्यक्ष रघुनाथ महतो के समर्थन में निरसा के मासस विधायक अरूप चटर्जी आये थे. श्री चटर्जी ने हरला थानेदार से रघुनाथ महतो पर हमला करने वाले लोगों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. विधायक ने थानेदार से कहा : दूसरे गुट के आवेदन पर गलत तरीके से मामला दर्ज किया गया है. रघुनाथ महतो को हमलावरों ने जख्मी किया और झूठा मामला दर्ज करा दिया है. थानेदार राजेश प्रसाद रजक ने बताया कि दोनों गुटों के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस अनुसंधान के बाद मामला सत्य पाये जाने पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी होगी. थानेदार से बातचीत कर निरसा विधायक रघुनाथ महतो के समर्थकों के साथ थाना के बाहर धरना पर बैठ गये. थानेदार के विरोध में समर्थकों ने नारेबाजी भी की. विधायक ने कहा : आपस में लड़ाई झगड़ा करने के बजाय विस्थापितों को मिल बैठ कर फैसला करना चाहिए. अगर पुलिस प्रशासन अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो समिति हरला थाना के पास अनिश्चित कालीन धरना पर बैठेगी. इधर देवाशीष सिंह के समर्थन में भी दर्जनों विस्थापित थाना के बाहर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग कर धरना दिया. दोनों विरोधी गुटों ने एक साथ थाना गेट पर धरना दिया.

इससे पुलिस का कामकाज भी कई घंटे के लिए बाधित भी हुआ. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद शाम के समय दोनों पक्षों ने धरना समाप्त कर दिया. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा : यह घटना राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हुई है. आरोपी देवाशीष कुमार सिंह को समिति से निष्कासित कर दिया गया है. समिति के अध्यक्ष रघुनाथ महतो पर लगाये गये आरोप लगत हैं. मौके पर उपाध्यक्ष जयनाथ महतो, प्रधान महासचिव राजेश मिश्र, सचिव सुखदेव महतो,रियाज अंसारी, दीपू मोदी, राज कुमार, किशन, बबलू, राकेश सिंह, अशोक महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें