चास की विद्युत समस्या को लेकर धनबाद जीएम ने की समीक्षा बैठक
Advertisement
चास को बिजली संकट से शीघ्र मिलेगी निजात
चास की विद्युत समस्या को लेकर धनबाद जीएम ने की समीक्षा बैठक चास : चास में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में विभाग की ओर से काम किया जा रहा है. फिलहाल चास विद्युत सबस्टेशन में दो सर्किट के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही है. एक और अतिरिक्त सर्किट से […]
चास : चास में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में विभाग की ओर से काम किया जा रहा है. फिलहाल चास विद्युत सबस्टेशन में दो सर्किट के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही है. एक और अतिरिक्त सर्किट से शीघ्र ही चास सबस्टेशन को विद्युत आपूर्ति की जायेगी. यह कहना है विद्युत विभाग के महाप्रबंधक सुभाष प्रसाद सिंह का. वह शुक्रवार को चास सर्किल विद्युत कार्यालय में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी योजनाओं का काम हर हाल में पूरा करा लेना है साथ ही जिले में बन रहे 18 सबस्टेशन का निर्माण कार्य भी निर्धारित समय के अंदर पूरा करना है. इस दिशा में अधिकारियों को सजग रहना होगा. समय-समय पर कार्य की समीक्षा कर संवेदक को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहना होगा. श्री सिंह ने कहा कि चंद्रपुरा से आने वाले डीवीसी की लाइन में डॉग तार के बदले पैंथर तार लगाने के लिये डीवीसी के वरीय अधिकारियों को विभाग की ओर से लिखा गया है. इसके बाद हद तक चास की बिजली संकट दूर हो जायेगी. मौके पर अधीक्षण अभियंता परितोष कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता ओमशंकर मेहता, सहायक अभियंता आरके वर्मा सहित विभाग के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement