एसडीएम के नेतृत्व में चास में चला वाहन जांच अभियान
Advertisement
नियम तोड़ने वालों से लिया गया जुर्माना
एसडीएम के नेतृत्व में चास में चला वाहन जांच अभियान चास : चास एसडीएम सतीश चंद्रा व ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार के नेतृत्व में गुरुवार को चेक पोस्ट गरगा पुल के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 50 से अधिक ऑटो की जांच की गयी. इसके अलावा चार पहिया वाहनों व […]
चास : चास एसडीएम सतीश चंद्रा व ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार के नेतृत्व में गुरुवार को चेक पोस्ट गरगा पुल के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 50 से अधिक ऑटो की जांच की गयी. इसके अलावा चार पहिया वाहनों व बाइक चालकों की भी जांच की गयी. आवश्यक कागजात व नियम का पालन नहीं करने वाले का जुर्माना काटा गया. कुल 21 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. चालकों को आवश्यक कागजात रखने व नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी.
अचानक चले अभियान से ऑटो सहित अन्य चालकों में हड़कंप मचा रहा. चालान से बचने के लिए चालक अपने ऑटो को लेकर दूसरे रास्तों से गुजर रहे थे. अधिकारियों ने ऑटो चालकों को निर्धारित स्टैंड पर ही ऑटो पार्क करने का निर्देश दिया. ट्रैफिक पुलिस ने चास सहित बोकारो शहरी क्षेत्र में भी जांच अभियान चलाया. इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर सीएम हांसदा सहित दर्जनों ट्रैफिक पुलिस मौजूद थे.
ऑटो चालक सरकारी निर्देशों का नहीं कर रहे हैं पालन
चास में ऑटो पर सवारी चढ़ाने व उतारने के लिये स्टैंड निर्धारित किया गया है. बीते नौ दिसंबर को एसडीएम श्री चंद्रा ने निर्देश जारी किया था, लेकिन सरकारी निर्देशों का पालन ऑटो चालक नहीं कर रहे हैं. चास में सड़क व्यवस्था जस की तस बनी हुई थी. ऑटो चालक पहले के जैसे ही जहां मर्जी वहां ऑटो खड़ी कर सवारी बैठा रहे थे. इसी को देखते हुये बुधवार व गुरुवार को लगातार जांच अभियान चलाया गया. ऑटो चालक जो बिना वर्दी, कागजात आदि के साथ सड़क पर चल रहे थे, उन्हें जुर्माना किया गया. वहीं जिस ऑटो चालक के पास सभी कागजात आदि मुकम्मल पाया गया, उन्हें छोड़ दिया गया. अधिकतर चालकों ने अपने ऑटो में आवश्यकता से अधिक सवारियों को बैठाया हुआ था. ऑटो पर पुलिस कोड नंबर गायब मिला. खास बात यह थी अधिकतर ऑटो चालकों के पास लाइसेंस नहीं मिले.
चास में यहां चिह्नित किया गया है ऑटो स्टैंड
चास में कुल आठ जगहों पर ऑटो स्टैंड निर्धारित किया गया है. इनमें आइटीआइ मोड़, धर्मशाला मोड़, महावीर चौक, यमुना विला होटल के समीप, नीलकमल होटल के समीप, गरगा पुल के समीप, जोद्याडीह मोड़ सहित तलगड़िया मोड़ शामिल है. वैसे तो इन जगहों पर पहले से ऑटो खड़ी मिलते हैं, लेकिन चालक अपने ऑटो को पहले निकालने के चक्कर में जाम की स्थिति उत्पन्न कर देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement