19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लघु सिंचाई के अभियंता पर मामला दर्ज

बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के राधानगर निवासी सत्यजीत मिश्रा की शिकायतवाद पर स्थानीय बालीडीह थाना में बुधवार को मामला दर्ज किया गया है़ मामले में लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार व संवेदक तेज नारायण तिवारी को अभियुक्त बनाया गया है़ सत्यजीत मिश्रा पंचायत के मुखिया पति है़. श्री […]

बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के राधानगर निवासी सत्यजीत मिश्रा की शिकायतवाद पर स्थानीय बालीडीह थाना में बुधवार को मामला दर्ज किया गया है़ मामले में लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार व संवेदक तेज नारायण तिवारी को अभियुक्त बनाया गया है़ सत्यजीत मिश्रा पंचायत के मुखिया पति है़.

श्री मिश्रा के अनुसार, गांव के बड़ाबांध के जीर्णोद्धार के लिए लघु सिंचाई विभाग से टेंडर निकाला गया था़ संवेदक व विभाग के अभियंता की मिली भगत के कारण बड़ाबांध के जीर्णोद्धार के नाम पर केवल खानापूर्ति की गयी़.

जीर्णोद्धार के चार-पांच दिनों के बाद ही बरसात में बांध का पानी गांव के लोगों के घर में घुस गया़ घर में पानी घुसने से स्थानीय कई लोगों का हजारों रुपये मूल्य का समान बर्बाद हो गया़ इस बात की शिकायत स्थानीय बीडीओ से की गयी तो लघु सिंचाई विभाग के अभियंता जांच करने गांव आये़ यहां स्थानीय लोगों ने अभियंता को बताया : जीर्णोद्वार के नाम पर विभाग द्वारा केवल खानापूर्ति की गयी है़ इस बात पर अभियंता भड़क गये़ लोगों के साथ गाली-गलौज कर जेल भेजने की धमकी दी़ पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें