चंदनकियारी: चंदनकियारी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय महाल प्रांगण में सर्व शिक्षा के तहत बन रहे भवन के कार्य में अनियमितता के खिलाफ मुखिया सरिता शेखर ने संबंधित पदाधिकारियों से लिखित शिकायत की थी. इस पर बीडीओ ने जांच कर काम रोक दिया था. इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक दशरथ मोदी ने बीडीओ को लिखित […]
चंदनकियारी: चंदनकियारी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय महाल प्रांगण में सर्व शिक्षा के तहत बन रहे भवन के कार्य में अनियमितता के खिलाफ मुखिया सरिता शेखर ने संबंधित पदाधिकारियों से लिखित शिकायत की थी. इस पर बीडीओ ने जांच कर काम रोक दिया था. इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक दशरथ मोदी ने बीडीओ को लिखित सूचना देते हुए कहा था कि प्रबंधन समिति के निवर्तमान अध्यक्ष माणिक सिंह ने जबरन काम शुरू करवा दिया था.
अधिकारियों पर फूटा ग्रामीणाें का आक्रोश : घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ और सीओ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें विद्यालय परिसर में घुसने नहीं दिया. ग्रामीणों ने मुआवजा, विद्यालय सचिव और घटना के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विद्यालय के मुख्य द्वार पर शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद एसडीओ सतीश चंद्रा व सिटी डीएसपी अजय कुमार भी पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें भी घटनास्थल पर जाने से रोक दिया. काफी मशक्कत के बाद अधिकारी विद्यालय परिसर में घुसे व घटनास्थल का निरीक्षण किया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतका के परिवार को दस लाख और घायलों को दो-दो लाख रुपया मुआवजा देने और दोषी पर कार्रवाई की मांग की. एसडीओ ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतका के परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपया और डेढ़ लाख का चेक दिया. घायलों का नि:शुल्क इलाज कराने की बात कही. मंत्री अमर बाउरी की ओर से भी मृतका के परिजनों को एक लाख रुपया देने की घोषणा की गयी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया. बीडीओ ने कहा कि विद्यालय में ताला लगा दिया गया है. बुधवार को जांच के इसे खोला जायेगा. विद्यालय प्रबंधन समिति व जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
मृत छात्रा के परिजनाें ने स्कूल भवन निर्माण करा रहे ठेकेदार, जेइ व स्कूल के प्रभारी के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. इसके अाधार पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सतीश चंद्रा, एसडीओ, चास