बोकारो: सेक्टर-4 स्थित जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान के एमू परिवार में ‘गुड न्यूज’ है. एमू मादा ने 10 अंडे दिये है. साथ ही, उद्यान परिवार से नये सदस्य शामिल हुए हैं. महाराष्ट्र से हरा कबूतर आया है. 50 से अधिक प्रजाति के गुलाब उद्यान में खिले हुए हैं, जिसकी सुगंध से उद्यान परिसर गमगमा […]
बोकारो: सेक्टर-4 स्थित जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान के एमू परिवार में ‘गुड न्यूज’ है. एमू मादा ने 10 अंडे दिये है. साथ ही, उद्यान परिवार से नये सदस्य शामिल हुए हैं. महाराष्ट्र से हरा कबूतर आया है.
50 से अधिक प्रजाति के गुलाब उद्यान में खिले हुए हैं, जिसकी सुगंध से उद्यान परिसर गमगमा रहा है. इनमें लाल, पीला, गुलाबी, उजला आदि कई रंग का गुलाब है. उद्यान के मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही खिले हुए दर्जनों गुलाब आपका स्वागत करेंगे.
मनमोहक रंग-बिरंगे गुलाब
उद्यान परिसर में खिले रंग-बिरंगे गुलाब मन मोह रहे हैं. डॉ चक्रवर्ती एंड टीम से इसके लिए बहुत मेहनत की है. उद्यान में प्रवेश करते ही गुलाब की सुगंध मिलती है. हरी-भरी वादियों में रंग-बिरंगे खिले गुलाब नयनाभिराम दृश्य बना रहे हैं. उद्यान आने वाले हर लोग पहले इन गुलाबों को देखते हैं, गुलाब के फूलों के साथ सेल्फी लेते हैं… तब उद्यान के पशु-पक्षियों को देखने के लिए आगे बढ़ते हैं, तो फिर देर किस बात की. चलिए जैविक उद्यान…