इसके कारण कर्मी तनाव की स्थिति में चले जाते हैं. इसका असर उनके परिवार पर भी पड़ता है. इसलिए बीएसएल प्रबंधन संगीत व कला का ओपीडी केंद्र खोलेगा. इसके लिए बीएस सिटी के बंद पड़े भवन का इस्तेमाल किया जायेगा.
Advertisement
संगीत से सेहत की धुन साधेंगे बीएसएलकर्मी
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी व कर्मी संगीत के सुरों से सेहत की धुन साधेंगे. गीत-संगीत को तनाव दूर करने का सशक्त माध्यम माना जाता है. इसलिए प्रबंधन गीत-संगीत का इस्तेमाल हॉट मेटल के अधिकारियों व कर्मियों के तनाव को दूर करने के लिए होगा. संयंत्र के अंदर (ब्लास्ट फर्नेंस व एसएमएस) कर्मी 1100-1200 […]
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी व कर्मी संगीत के सुरों से सेहत की धुन साधेंगे. गीत-संगीत को तनाव दूर करने का सशक्त माध्यम माना जाता है. इसलिए प्रबंधन गीत-संगीत का इस्तेमाल हॉट मेटल के अधिकारियों व कर्मियों के तनाव को दूर करने के लिए होगा. संयंत्र के अंदर (ब्लास्ट फर्नेंस व एसएमएस) कर्मी 1100-1200 डिग्री तापमान के बीच काम करते हैं.
बीएसपी में पिछले माह खुला है ‘सियान सदन’ : बीएसएल से पहले भिलाई इस्पात संयंत्र में इस तरह का प्रयोग किया जा चुका है. भिलाई इस्पात संयंत्र में नवंबर माह में बंद पड़े भवन में संगीत व कला की ओपीडी खुली है. इसी से प्रभावित होकर बीएसएल सहित सेल की कई इकाईयों में संगीत व कला की ‘ओपीडी’ खोलने की चर्चा हो रही है. संगीत व कला का ओपीडी केंद्र में अधिकारी-कर्मी ना सिर्फ गीत-संगीत का आनंद ले सकेंगे, बल्कि हर संगीत व कला सीखने का मौका भी प्राप्त कर सकते हैं. हर विधा के कलाकार इन्हें सीखायेंगे. इसके लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा. संगीत व कला की ओपीडी केंद्र में इंडियन व वेस्टर्न की गीत कला सीखने का मौका मिलेगा. वादन क्षेत्र में तबला, की-बोर्ड, आक्टॉपैड समेत अन्य यंत्र सीखाया जायेगा. इसके अलावा नृत्य, चित्रकला, मूर्तिकला और लोक कला की क्लास भी लगेगी. केंद्र से जुड़े कलाकार हर दिन शाम छह बजे से रात नौ बजे तक क्लास लेंगे. समय-समय पर प्रतियोगिता भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement