आदिवासी गीत-संगीत पर छात्राओं के साथ महिला रोटेरियन भी झूम उठी. अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने कहा : सामाजिक कार्य के लिए संस्था प्रतिबद्ध है. अध्यक्ष के अलावा सचिव अमित जौहर, सूचना पदाधिकारी अमीषा अग्रवाल, साजन कपूर, मनीष केजरीवाल, अनूप त्रिपाठी, कविता जैन ने बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया. इसके बाद रोटरी के पदाधिकारी आश्रम गये. झरना बाबा से आशीर्वाद लिया. रोटरी के पदाधिकारियों ने भविष्य में भी हर संभव सहयोग की बात कही.
Advertisement
एलकेजी से क्लास छह तक के 200 बच्चों को मिला स्वेटर
चंदनकियारी: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की टीम गुरुवार को चंदनकियारी के झरना स्थित श्री बाबा रामदास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंची. स्कूल में अध्ययनरत गरीब आदिवासी विद्यार्थियों के बीच स्वेटर का वितरण किया. रोटरी मिडटाउन कपल्स की ओर से एलकेजी से लेकर क्लास 6 तक के 200 बच्चों को स्वेटर दिया गया. उधर, […]
चंदनकियारी: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की टीम गुरुवार को चंदनकियारी के झरना स्थित श्री बाबा रामदास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंची. स्कूल में अध्ययनरत गरीब आदिवासी विद्यार्थियों के बीच स्वेटर का वितरण किया. रोटरी मिडटाउन कपल्स की ओर से एलकेजी से लेकर क्लास 6 तक के 200 बच्चों को स्वेटर दिया गया. उधर, स्कूली छात्राओं ने आदिवासी लोक नृत्य व संगीत से रोटरी के पदाधिकारियों का स्वागत किया.
आदिवासी गीत-संगीत पर छात्राओं के साथ महिला रोटेरियन भी झूम उठी. अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने कहा : सामाजिक कार्य के लिए संस्था प्रतिबद्ध है. अध्यक्ष के अलावा सचिव अमित जौहर, सूचना पदाधिकारी अमीषा अग्रवाल, साजन कपूर, मनीष केजरीवाल, अनूप त्रिपाठी, कविता जैन ने बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया. इसके बाद रोटरी के पदाधिकारी आश्रम गये. झरना बाबा से आशीर्वाद लिया. रोटरी के पदाधिकारियों ने भविष्य में भी हर संभव सहयोग की बात कही.
ये थे उपस्थित : प्राचार्य बिमान चटर्जी, उप प्राचार्य उत्तम कुमार मंडल, कंप्यूटर प्रशिक्षक विकास कुमार गुप्ता, सिलाई प्रशिक्षक स्वपन कुमार व सुलोचना देव्या, ब्यूटीशियन चम्पादास गुप्ता, सुरक्षा प्रहरी गोलोक ठाकुर, शिक्षक निवास रजक, विष्णु चरण महथा, आसानी मोदी, लक्ष्मी कुमारी हांसदा, बबलू कुमार सिंह, शिवानी हेंब्रम, मंजुरा हेंब्रम, प्रीति कुमारी, गुरु चरण ठाकुर, संतोष कुमार व सहायक शिक्षक में पंकज धामी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement