बोकारो: चुनाव के दिन मुसलिम बहुल क्षेत्र में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखा. चास के भर्रा बस्ती व अंसारी मुहल्ला स्थित दर्जनों बूथ पर मुसलिम मतदाताओं की लंबी कतार थी.
चिलचिलाती धूप में भी महिला व युवतियों की लंबी कतार थी. घंटों लाइन में खड़े होकर यहां मतदाता अपना मत डाल रहे थे. दोपहर 12 बजे तक सभी बूथों पर 40 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था. भर्रा बस्ती के बूथ संख्या 318 में मतदाताओं की संख्या 1408 है. यहां दोपहर 12 बजे तक 650 से अधिक मत पड़ चुका था. बूथ संख्या 319 में मतदाताओं की संख्या 1524 है. यहां 625 मत पड़ चुका था. बूथ संख्या 320 में मतदाताओं की संख्या 1280 है. यहां 662 वोट पड़ चुका था.
बूथ संख्या 321 में मतदाताओं की संख्या 1489 है. यहां 637 वोट पड़ चुका था. बूथ संख्या 322 में वोटरों की संख्या 754 है. यहां दोपहर 12 बजे तक 50 प्रतिशत से भी अधिक 409 वोट पड़ चुका था. भर्रा बस्ती के बाद स्वर्णकार मुहल्ला के बूथ संख्या 312 में वोटरों की संख्या 1533 है. यहां दोपहर एक बजे तक 573 मत डाले जा चुके थे. स्वर्णकार मुहल्ला के बूथ संख्या 314 में वोटर की संख्या 1264 है. यहां दोपहर एक बजे तक 514 वोट डाले जा चुके थे.