21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास जेल में छापेमारी, सात चिलम, गांजा, चाकू व गांजा का पौधा मिला

चास: चास जेल में एसडीएम सतीश चंद्रा के नेत‍‍ृत्व में बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. करीब डेढ़ बजे अधिकारियों का दल जेल में घुसा. लगभग डेढ़ घंटे की छापेमारी में सात चिलम, एक पुड़िया गांजा, गांजा का पौधा, चाकू व एक नोट पैड (डायरी) बरामद किया गया. छापेमारी के बाद एसडीएम श्री चंद्रा ने […]

चास: चास जेल में एसडीएम सतीश चंद्रा के नेत‍‍ृत्व में बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. करीब डेढ़ बजे अधिकारियों का दल जेल में घुसा. लगभग डेढ़ घंटे की छापेमारी में सात चिलम, एक पुड़िया गांजा, गांजा का पौधा, चाकू व एक नोट पैड (डायरी) बरामद किया गया. छापेमारी के बाद एसडीएम श्री चंद्रा ने कहा : जेल के अंदर भेजने वाले सामानों की जांच की जाती है.

इसी दौरान किसी तरह कैदियों के पास गांजा पहुंचता है. इस पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जेल के अंदर वैसे तो कोई भी आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है, लेकिन सात चिलम बरामद होने से लग रहा है कि जेल के अंदर कैदी गांजा बहुत पी रहे हैं. वहीं अलग-अलग बैरकों के कैदियों के पास से चिलम बरामद हुए है. जेल में नशा की प्रवृत्ति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाये जायेंगे.

एक घंटा पूर्व लीक हो गयी थी छापेमारी की सूचना : चास जेल में छापेमारी की जानी है. यह जानकारी लगभग एक घंटे पहले ही लीक हो गयी थी.
जेल में मौजूद सिपाहियों में चर्चा शुरू हो गयी थी और वे तैयार थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 12:15 बजे से छापेमारी करने का समय निर्धारित किया गया था, जबकि छापेमारी 01:25 बजे से शुरू की गयी. अधिकारियों को गेट में प्रवेश करने में मात्र पांच मिनट का समय लगा. इस संबंध में एसडीएम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि छापेमारी की बात अगर लीक होती तो इतने सामान बरामद नहीं होते. छापेमारी पूर्ण रूप से गुप्त रखी गयी थी, अधिकारियों को सिर्फ अनुमंडल कार्यालय आने की सूचना दी गयी थी.
दल में ये अधिकारी थे शामिल : छापेमारी के दौरान चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह, सिटी डीएसपी अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज, चास बीडीओ कपिल कुमार, दंडाधिकारी विजय राजेश बारला, उप निबंधन पदाधिकारी श्री रजक, चास थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सहित अन्य थानों के प्रभारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें