28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब स्वास्थ्य से सफर तक में मदद करेगा एसबीआइ का ”यू ओनली नीड वन” एप

बोकारो : दवा खरीदना हो या सफर में कहीं जाना हो. चाहे फैशन से रूबरू होना हो या फिर घरेलू सामान की खरीदारी करनी हो. इसके लिए जगह-जगह भटकने की जरूरत नहीं है. अब इन सभी कार्य में भारतीय स्टेट बैंक लोगों की मदद करेगा. यह सभी काम होगा यू ओनली नीड वन (योनो) एप्लीकेशन […]

बोकारो : दवा खरीदना हो या सफर में कहीं जाना हो. चाहे फैशन से रूबरू होना हो या फिर घरेलू सामान की खरीदारी करनी हो. इसके लिए जगह-जगह भटकने की जरूरत नहीं है. अब इन सभी कार्य में भारतीय स्टेट बैंक लोगों की मदद करेगा. यह सभी काम होगा यू ओनली नीड वन (योनो) एप्लीकेशन के जरिये. भारतीय स्टेट बैंक की ओर से इस एप्लीकेशन को बोकारो, धनबाद, गिरिडीह समेत सभी जिला में लांच कर दिया गया है.
इनसे संबंधित सेवा लेना होगा आसान : एसबीआइ ने 14 अलग-अलग कैटेगरी में ग्राहकों के लिए किताब खरीदारी, कैब बुक करना, मनोरंजन, खाना पीना, ट्रैवल व मेडिकल सेवाएं संबंधित सेवा को एप्लीकेशन में शामिल किया है. इसके अलावा फैशन, कैब एंड कार रेंटल, ऑटोमोबाइल, डील्स, इलेक्ट्रॉनिक, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, गिफ्टिंग, ग्रॉसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थएंड पर्सनल केयर, होम एंड फर्निशिंग, हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलीडेज, ज्वेलर्स आदि सेवाएं इस एप पर मिलेंगी.
कई कंपनियों के साथ समझौता
एसबीआइ ने कई प्रमुख इ-कॉमर्स कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है. इनमें अमेजन, उबर, ओला, मिंत्रा, जबोंग, शॉपर्स स्टॉप, कॉक्स एंड किंग, थॉमस कुक, यात्रा, एयर बीएनबी, स्वीगी, बाईजुस जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं.
ग्राहक बेस बढ़ाना है लक्ष्य
योनो का इस्तेमाल करने के लिए एसबीआइ का ग्राहक होना जरूरी नहीं है. गूगल प्ले के जरिये एप डाउनलोड कर इसका आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि एप में बैंक एकाउंट ओपनिंग का विकल्प भी ग्राहकों को मिलेगा. इसके जरिये कोई भी एसबीआइ का ग्राहक बन सकता है. एप्लीकेशन का एक मकसद ग्राहक बेस को बढ़ाना है. एप के जरिये ग्राहकों को निश्चित अवधि में कैश बैक का ऑप्शन भी मिलेगा.
ग्राहकों को 14 कैटेगरी में सुविधा मिलेगी. इसके लिए कोई भी अतिरिक्त चार्ज वसूला नहीं जायेगा. वर्तमान परिवेश में डिजिटल माध्यम से हर काम किया जाता है. ऐसे में योनो एप्लीकेशन ग्राहकों के लिए मददगार होगा. एसबीआइ हर भारतीय का बैंक है. इसी सिद्धांत का पूरा किया जा रहा है.
रंजीता शरण सिंह, रीजनल मैनेजर, आरबीओ, भारतीय स्टेट बैंक- बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें