बोकारो : सेक्टर 12 ए मैदान में बने एक टावर के गड्ढे में गिरने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की है. मृतक सेक्टर 12 ए, आवास संख्या 1464 निवासी श्रवण साहू के पुत्र सत्यम कुमार (10 वर्ष) व शिवम कुमार (8 वर्ष) हैं. श्रवन साहू की […]
बोकारो : सेक्टर 12 ए मैदान में बने एक टावर के गड्ढे में गिरने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की है. मृतक सेक्टर 12 ए, आवास संख्या 1464 निवासी श्रवण साहू के पुत्र सत्यम कुमार (10 वर्ष) व शिवम कुमार (8 वर्ष) हैं. श्रवन साहू की दुंदीबाग बाजार में प्याज-लहसुन की दुकान है.
परिजनों के अनुसार दोनों बच्चे खेलने के दौरान पानी से भरे उक्त 20 फुट के गड्ढे में गिर गये. उक्त गड्ढा उनके आवास से लगभग 500 मीटर दूरी पर मैदान में टावर लगाने के लिए बनाया गया है.कैसे हुई घटना : गड्ढा में लगभग 15 फुट तक पानी भरा हुआ है. खेलने के दौरान सत्यम कुमार गड्ढा के नजदीक दौड़ कर गया और पांव फिसलने से उसके अंदर गिर गया. अपने बड़े भाई को गड्ढा के पानी में गिरा हुआ देख कर शिवम उसे बचाने गया और वह भी उसमें गिर गया.
पास में मौजूद कुछ लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला. पानी से निकालने पर सत्यम की मौत हो चुकी थी. जबकि शिवम की सांसें चल रही थी. शिवम की मां आनन-फानन में टेंपो से लेकर उसे बीजीएच आयी. जहां उसे मृत घोषित कर दिया.
मृत शिवम के शरीर में हुआ कंपन, अस्पताल पहुंचे लोग
घर पहुंचने से कुछ पहले शिवम के शरीर में कंपन होने लगा. इसके बाद परिजन आनन-फानन में टेंपो मोड़ कर पुन: बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने फिर से शिवम को मृत घोषित कर दिया. शिवम की मां ने बीजीएच के चिकित्सकों को कहा कि उनका पुत्र जिंदा था. पहली बार जब उसे अस्पताल लाया गया, उसी दौरान अगर उसका सही तरीके से इलाज होता, तो वह बच सकता था. घटना की सूचना पाकर शिवम के परिवार के अन्य रिश्तेदार भी दर्जनों की संख्या में बीजीएच पहुंचे. लोगों ने बीजीएच के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल परिसर में हंगामा किया.
आश्वासन पर लोग माने
घटना की सूचना पाकर कुछ ही देर में सेक्टर 4 थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद लोग मान गये. फिलहाल दोनों बच्चे के शव को बीजीएच के मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है.