12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिन में 2000 करोड़ निवेश की संभावना

बोकारो : तीसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी बोकारो में प्रस्तावित है. आयोजन सेक्टर 05 स्थित पुस्तकालय मैदान में होगा. यह जानकारी बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने रविवार को दी. वह बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. बताया : आयोजन में 100 से अधिक निवेशकों की आने की उम्मीद है. सात दिवसीय आयोजन […]

बोकारो : तीसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी बोकारो में प्रस्तावित है. आयोजन सेक्टर 05 स्थित पुस्तकालय मैदान में होगा. यह जानकारी बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने रविवार को दी. वह बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. बताया : आयोजन में 100 से अधिक निवेशकों की आने की उम्मीद है. सात दिवसीय आयोजन में 1500 से 2000 करोड़ रुपया निवेश की संभावना है. सेरेमनी में प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री के शामिल होने की भी संभावना है.
65 हजार क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य : श्री महिमापत ने कहा : 65 हजार क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जबकि पिछले साल मात्र 10 केंद्र से ही क्रय कार्य हो रहा था. इसके लिए 25 पैक्स केंद्रों को चिह्नित किया गया है. सभी पैक्स केंद्र वाहन आवागमन योग्य रास्ता में स्थित होगा. कहा : केंद्र में ही किसानों के निबंधन की व्यवस्था होगी, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो.

श्री महिमापत ने कहा : लक्ष्य से अधिक होने की स्थिति में भी जिला प्रशासन की ओर से धान की खरीद की जायेगी. श्री महिमापत ने कहा : मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभुकों को जनवरी से कार्ड वितरण होगा. बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने कहा : हाई रेजोल्युशन ड्रोन कैमरा से राष्ट्रीय राजमार्ग की निगरानी की जायेगी. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे होटल व अन्य व्यापारिक केंद्रों से सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया जायेगा. जिला के आधे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. गोमिया क्षेत्र में भी जल्दी सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जायेगा. मौके पर उप विकास आयुक्त दिगेश्वर तिवारी, चास एसडीओ सतीश चन्द्रा, निदेशक, डीआरडीए संदीप कुमार, डीपीएलआर -सह- नोडल पदाधिकारी एसबीएम एसएन उपाध्याय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, वरीय लेखा पदाधिकारी मनरेगा पंकज दुबे, जिला स्वच्छता प्रेरक मैत्री गांगुली, कलेक्टर फैलो साई राम समेत कई मौजूद थे.

बोले उपायुक्त
  • 08 से 17 दिसंबर तक जिला के विभिन्न प्रखंड में भविष्य में ओलंम्पिक मेडल के लिए प्रतिभाओं का चयन होगा. इस वर्ष 45,000 से अधिक बच्चों के चयन ट्रायल की संभावना है.
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन में धांधली की सूचना पर कार्रवाई की गयी है. इस वित्तीय वर्ष में 1,30,000 लाभुकों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देना है.
  • उद्यमियों के समस्या के समाधान के लिए जिला में ”इज ऑफ डूईंग बिजनेस मैनेजर” को नामांकित किया गया है. उद्यमियों के किसी भी समस्या के समाधान पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केaद्र से संपर्क स्थापित किया जा सकता है.
  • जोहार योजना के तहत बोकारो जिला को भी शामिल किया गया है. योजना में कृषकों को खेती, पशुपालन, मुर्गी पालन व सूकर पालन के लिए ऋण दिया जायेगा.
  • महिला समाज कल्याण विभाग की ओर से 14 से 24 आयुवर्ग की ड्रॉप आउट बालिका के शिक्षण की व्यवस्था की जायेगी. जिला में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की बच्चियों को किसी भी हाल में ड्रॉप आउट नहीं होने दिया जायेगा.
  • स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला में अबतक 69 पंचायत ओडीएफ हो चुके है. इनमें से 59 पंचायतों का जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने सत्यापित किया है.
  • वित्तीय वर्ष में 1,86,000 शौचालय बनाने का लक्ष्य है. 89,000 शौचालय पूर्ण कर लिये गए है. मार्च, 2018 तक जिला को ओडीएफ कर लिया जायेगा.
  • वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10,293 लाभुकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी तक 4,100 आवास पूर्ण हो गया है. इस मामले में बोकारो राज्य में चौथे स्थान पर है. 6,800 प्रधानमंत्री आवास लिंटन की स्थिति में है, जो दिसंबर तक पूर्ण हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें