नयी दिल्ली: बेहतरीन फिल्म निर्माता-निर्देशक रितुपर्णो घोष पूरे बच्चन परिवार के साथ व्यक्तिगत तौर पर काम करने वाले इकलौते निर्देशक हैं.
दक्षिण कोलकाता स्थित निवास पर दिल का दौरा पड़ने से घोष का निधन होने की सूचना मिलने पर अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘अभी एहसास हुआ कि रितु दा (घोष) इकलौते ऐसे निर्देशक हैं जिन्होंने मेरे परिवार के सभी सदस्यों के साथ अलग-अलग काम किया है.’’
अमिताभ बच्चन ने घोष के साथ अपनी पहली अंग्रेजी फिल्म ‘द लास्ट लियर’ में काम किया है जबकि जया बच्चन के साथ घोष की फिल्म ‘सनग्लासेज’ अभी रिलीज होनी है. ऐश्वर्या राय बच्चन घोष की दो बड़ी फिल्मों ‘चोखेर बाली’ और ‘रेनकोट’ का हिस्सा रही हैं जबकि अभिषेक बच्चन ने घोष के साथ ‘अंतरमहल’ फिल्म में काम किया है.
रितु दा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अभिषेक ने कहा, ‘‘रितु दा के निधन की खबर से सकते में हूं. एक अच्छे दोस्त, बेहतर निर्देशक और बेहद अच्छे इंसान थे. रितु दा की आत्मा को शांति मिले.’’ अभिषेक ने ट्वीट किया है, ‘‘अंतरमहल में उनके साथ काम करने का गौरव मिला है. बहुत मंझो हुए निर्देशक थे. हमारे फिल्मों और जीवन में उनकी कमी बहुत खलेगी.’’