17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी : प्रभात कुमार

बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारेाह ‘उन्नयन’ शनिवार को विद्यालय के अश्वघोष कला भवन में भव्यतापूर्वक मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोयलांचल के डीआइजी पुलिस प्रभात कुमार, विशिष्ट अतिथि ओएनजीसी बोकारो के एसेट मैनेजर एनसी पांडेय व डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने संयुक्त […]

बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारेाह ‘उन्नयन’ शनिवार को विद्यालय के अश्वघोष कला भवन में भव्यतापूर्वक मनाया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोयलांचल के डीआइजी पुलिस प्रभात कुमार, विशिष्ट अतिथि ओएनजीसी बोकारो के एसेट मैनेजर एनसी पांडेय व डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने स्वागत गीत ‘आज आपका है अभिनंदन…’ व स्कूल गीत ‘आया है नया सवेरा..’ गाकर की.

स्वागत भाषण विद्यालय के हेडबॉय प्रत्युष कुमार शांडिल्य व हेडगर्ल शालू अग्रवाल ने किया. डीआइजी प्रभात कुमार ने कहा : डीपीएस बोकारो अपनी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए देश भर में एक प्रतिष्ठित नाम है. डीआइजी ने बच्चों से अपील की कि वे विद्यार्थी जीवन का आनंद लेते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें. असफलता भी जीवन का अहम हिस्सा हैं, इसलिए इससे घबरायें नहीं, बल्कि कमियों की पहचान कर जी-जान से जुट जाएं तो सफलता आपके कदम चूमेगी. विशिष्ट अतिथि एनसी पांडेय ने कहा : बच्चों को ग्रुम करना एक कठिन कार्य है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को उनकी रुचि के अनुरूप आगे बढ़ने की आजादी दें. वे जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उसे जाने दें, एक अच्छा इन्सान बनायें.

स्कॉलर बैज…ब्लू ब्लेजर… गोल्ड मेडल… : डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा : बच्चों को हॉलिस्टिक एजुेकशन देना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है. बच्चे पढ़-लिखकर अच्छा इन्सान बनें, इसके लिए स्कूल के साथ ही अभिभावकों को विशेष ध्यान देना होगा. स्कूल बच्चों के समग्र विकास के प्रति कटिबद्ध है. समारोह में शैक्षणिक सत्र 2016-17 में एकेडमिक में उल्लेखनीय प्रदर्शन करनेवाले कक्षा 6 से 12 तक के कुल 805 मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कृत किया. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में स्कॉलर बैज प्राप्तकर्ता, ब्लू ब्लेजर, गोल्ड मेडल प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी शामिल थे.

होगा कल सुनहरा है ये विश्वास गहरा…: समापन डॉ हेमलता के लिखित व इस वर्ष दूरदर्शन पर 15 अगस्त को प्रसारित बहुचर्चित गीत ‘होगा कल सुनहरा है ये विश्वास गहरा़़़’ की मनोहारी प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. धन्यवाद ज्ञापन हेडबॉय हरमीत सिंह सलूजा व हेडगर्ल रामशा नौशाद ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ. डीपीएस चास के प्रो-वाईस चेयरमैन एन मुरलीधरन, डीपीएस बोकारो के उपप्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा, पी शैलजा जयाकुमार, डॉ मनीषा तिवारी, हेडमास्टर अंजनी भूषण सहित अन्य गणमान्य लोग, शिक्षकगण व काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें