बोकारो : गुंडा टैक्स की वसूली को लेकर कुछ बदमाशों ने गुरुवार की देर रात बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे ठेकेदार विशाल कुमार सिंह के आवास के सामने उन पर गोली चलायी़ घटना की सूचना ठेकेदार ने रात के समय पुलिस को दी़ पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, पर कुछ बरामद नहीं हुआ़ रेलवे गोल मार्केट, प्लॉट संख्या 163 निवासी रेलवे ठेकेदार विशाल कुमार सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ मामले में बिहार के पटना जिला,
थाना मोकामा, ग्राम मोलिदया निवासी कुख्यात रंगदार राजेश सिंह, बिहार के ही समस्तीपुर जिला, थाना मोइदीनगर, ग्राम नंदनी निवासी रोशन, रांची के थाना सुखदेव नगर, किशोरगंज, रोड संख्या चार निवासी ऋषभ व चास के शिव शक्ति नगर निवासी प्रशांत को अभियुक्त बनाया गया है़
गाली सुनकर बाहर आये तो चला दी गोली : प्राथमिकी के अनुसार, रेलवे ठेकेदार विशाल सिंह को बोकारो-तुपकाडीह जोनल लाइन में 70 लाख का रेलवे ठेका मिला है़ कुख्यात रंगदार राजेश सिंह ने फोन कर रंगदारी की मांग की़ पूर्व में रंगदारी के रूप में कुछ राशि का भुगतान भी किया़ इसके बाद भी जान मारने की धमकी देकर रंगदारी की मांग की जा रही थी.
पास में पैसा नहीं होने के कारण शिकायतकर्ता ने रकम देने में असमर्थता जतायी़ गत एक माह से राजेश सिंह के गुर्गे उनके आवास पर आकर गुंडा टैक्स की मांग कर रहे थे़ गुरुवार की रात दस बजे विशाल अपने घर के अंदर थे़ इसी दौरान घर के बाहर कुछ लोगों की गाली सुन कर वह बाहर निकले़ विशाल बाहर निकले तो देखा कि राजेश सिंह गैंग के तीन अपराधी रोशन, ऋषभ व प्रशांत एक बाइक पर सवार होकर उन्हें गाली दे रहे थे़
मोकामा निवासी राजेश सिंह के गुर्गों ने दिया घंटना को अंजाम, प्राथमिकी में चार नामित
रंगदारी का पैसा नहीं देने पर हुआ हमला
राजेश सिंह के गुर्गे ने ठेकेदार को गाली देते हुए रंगदारी का मांग की. इसके बाद उन्हें टारगेट कर दो गोली चला दी़ फायरिंग की आवाज सुनकर ठेकेदार के परिवार के अन्य सदस्य बाहर निकले तो सभी अपराधी भाग गये़ पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है़ इस बाबत बालीडीह के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना देर रात ठेकेदार के परिजनों ने दी थी़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की. पुलिस को कारतूस का कोई खोखा या अपराधियों का कोई सुराग फिलहाल नहीं मिला़ पुलिस ने रात में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जांच अभियान भी चलाया, पर कोई सफलता नहीं मिली़
घटना की जानकारी पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची़ फायरिंग वाले स्थान पर जांच की गयी़ गोली का कोई खोखा या अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला़ गुरुवार को जिला के सभी थाना क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव चल रहा था़ सभी थाना की पुलिस दिन व रात भर शहर के विभिन्न चौराहा पर तैनात थे. इसके बावजूद अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़
वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो़