बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र समेत सेल में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स के कैडर व जूनियर इंजीनियर्स (जेई) पदनाम की मांग को लेकर बोकारो इस्पात डिप्लोमा धारी कामगार यूनियन की बैठक शुक्रवार को हुई. सेक्टर 04 स्थित गांधी चौक में हुई बैठक की अध्यक्षता महामंत्री एम तिवारी ने की. श्री तिवारी ने कहा : जेइ पदनाम को लेकर इस्पात सचिव, इस्पात मंत्रालय व उच्च बौद्धिक स्टार से सहमति मिल गयी थी. उम्मीद थी कि बोर्ड की बैठक में अप्रुवल मिल जायेगा. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ.
Advertisement
जेइ पदनाम नहीं देने की सेल की मंशा पर सवाल
बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र समेत सेल में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स के कैडर व जूनियर इंजीनियर्स (जेई) पदनाम की मांग को लेकर बोकारो इस्पात डिप्लोमा धारी कामगार यूनियन की बैठक शुक्रवार को हुई. सेक्टर 04 स्थित गांधी चौक में हुई बैठक की अध्यक्षता महामंत्री एम तिवारी ने की. श्री तिवारी ने कहा : जेइ पदनाम […]
श्री तिवारी ने कहा : 09 नवंबर को आयोजित बोर्ड की बैठक के बाद डिप्लोमा इंजीनियर्स ठगा महसूस कर रहे हैं. इससे निराशा हाथ लगी है. कहा : सेल प्रबंधन ही जेइ का पदनाम मामले को लटकाने का काम कर रहा है. आखिर परेशानी कहां है, इसे भी स्पष्ट करना चाहिए. सम्मानजनक पदनाम नहीं मिलने के कारण कार्य दक्षता पर असर हो रहा है. प्रबंधन इस बात को समझने की कोशिश ही नहीं कर रहा है.
उपाध्यक्ष रविशंकर ने कहा : डिप्लोमा इंजीनियर्स की राष्ट्रीय संस्था डेफी के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम व इस्पात सचिवालय को वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है.
साथ ही मसले का जल्द समाधान निकालने की बात कही है. बैठक में डिप्लोमा इंजीनियर्स ने आगे की रणनीति पर चर्चा की. साथ ही जरूरत पड़ने पर डेफी के दिशा-निर्देश पर सेल स्तर पर आंदोलन करने की भी बात कही.
सेल के स्वतंत्र निदेशक के प्रति आभार : बैठक में सेल के स्वतंत्र निदेशक डॉ समर सिंह के प्रति आभार प्रकट किया गया. कोषाध्यक्ष एचके चौहान ने कहा : 09 नवंबर की बैठक में डॉ समर के कारण 90 मिनट तक डिप्लोमा इंजीनियर्स के मुद्दे पर चर्चा हो सका. मौके पर सोनू शाह, सूरज कंसारी, रत्नेश मिश्रा, नितेश कुमार, अविनाश द्विवेदी, आनंद रजक, राकेश सिन्हा, अभिषेक समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement