Advertisement
सीबीएसइ 10वीं: अब 80 की थ्योरी और 20 अंकों का असेसमेंट, इंटरनल असेसमेंट में भी पास होना होगा जरूरी
बोकारो: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा अब 10वीं में होम एग्जाम को खत्म कर बोर्ड एग्जाम लिये जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं नये पैटर्न के अनुसार इस परीक्षा में विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ ही इंटरनल असेसमेंट पास करना भी अनिवार्य होगा. पैटर्न के तहत 80 अंक का थ्योरी पेपर होगा, […]
बोकारो: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा अब 10वीं में होम एग्जाम को खत्म कर बोर्ड एग्जाम लिये जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं नये पैटर्न के अनुसार इस परीक्षा में विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ ही इंटरनल असेसमेंट पास करना भी अनिवार्य होगा. पैटर्न के तहत 80 अंक का थ्योरी पेपर होगा, जो अब तक 90 अंकों का होता था़ इसमें 12 अंक के प्रैक्टिकल आधारित प्रश्न होंगे, जबकि इंटरनल असेसमेंट अब 10 की जगह 20 अंकों का होगा.
साइंस में 27 और मैथ में होंगे 30 सवाल
नये पैटर्न में सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या बढ़ायी गयी है. इसके तहत साइंस के पेपर में 27 और मैथ में 30 सवाल होंगे. साइंस में दो प्रश्न एक-एक, नौ प्रश्न दो-दो अंक के होंगे. 10 प्रश्न तीन-तीन और छह प्रश्न पांच-पांच अंकों के होंगे. साथ ही प्रैक्टिकल आधारित छह प्रश्न होंगे, जो दो-दो अंक के होंगे. इसके अलावा मैथ का पेपर ए, बी, सी व डी चार खंडों में होगा. इसमें कुल 30 प्रश्न पूछे जायेंगे. खंड ए में छह प्रश्न एक-एक व बी में भी छह प्रश्न दो-दो अंक के होंगे. खंड सी में तीन-तीन अंक के 10 और डी में चार-चार अंकों के आठ प्रश्न शामिल होंगे.
बोर्ड ने मॉडल प्रश्नपत्र व मार्किंग स्कीम जारी की
सीबीएसइ ने नये पैटर्न के अनुसार मॉडल प्रश्नपत्र व मार्किंग स्कीम जारी कर दिया है. इसके अनुसार सोशल साइन में 28 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें शुरू के सात प्रश्न एक-एक अंक के होंगे, जबकि 11 प्रश्न तीन-तीन, सात प्रश्न पांच-पांच और अंतिम तीन प्रश्नों में से दो एक-एक और एक प्रश्न तीन अंक का होगा. नये पैटर्न, मॉडल प्रश्नपत्र व मार्किंग स्कीम को लेकर स्कूलों में विद्यार्थियों को जानकारी दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement