बैठक में वर्तमान टीम ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. बैठक में अपेक्षा के अनुरूप अधिकारियों की उपस्थिति कम दिखी. कुर्सियां खाली रह गयी.
Advertisement
10 दिसंबर को होगा बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव
बोकारो: बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन जेनरल बॉडी की बैठक रविवार को सेक्टर 04 स्थित कार्यालय में हुई. इसमें एसोसिएशन का चुनाव 10 दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी पीआर बालासुब्रमण्यम को नियुक्त किया गया. चुनाव बैलेट सिस्टम से होगा. बैठक में वर्तमान टीम ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. बैठक में […]
बोकारो: बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन जेनरल बॉडी की बैठक रविवार को सेक्टर 04 स्थित कार्यालय में हुई. इसमें एसोसिएशन का चुनाव 10 दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी पीआर बालासुब्रमण्यम को नियुक्त किया गया. चुनाव बैलेट सिस्टम से होगा.
बैठक में वर्तमान टीम ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. बैठक में अपेक्षा के अनुरूप अधिकारियों की उपस्थिति कम दिखी. कुर्सियां खाली रह गयी.
बोसा अध्यक्ष ने गिनायी उपलब्धि : बोसा अध्यक्ष डॉ पीके पांडेय ने कहा : बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के तीन दिन की रुपांतरित छुट्टी लेना संभव हो सका. एसोसिएशन के सदस्य व आश्रित के लिए ऑप्टोमेटरी कैंप शुरू की गयी. साथ ही सेवानिवृत्त होने के बाद भी कंपनी के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकेंगे. 2008-10 बैच के कनीय अधिकारी के बेसिक में वृद्धि हुई.
2013 बैच के एमटी का शत-प्रतिशत प्रमोशन : डॉ पांडेय ने बताया : 2013 बैच के एमटी का शत प्रतिशत प्रमोशन हुआ. साथ ही इ-01 व इ-02 का स्केल अपग्रेड हुआ. इ-03 ग्रेड के प्रमोशन में अधिकतम कवरेज दिया गया. कहा : बकाया पीआरपी का 75 प्रतिशत भुगतान किया गया. कहा : बीजीएच में अधिकारी के लिए अलग से रक्त संग्रह काउंटर दिखाया गया. कहा : अधिकारियों के बाह्य पास की बाध्यता खत्म की गयी.
कार्यालय व अतिथि आवास को सुचारु बनाया : डॉ पांडेय ने कहा : अधिकारी एसोसिएशन के कार्यालय की मरम्मत करायी गयी. साथ ही अतिथि गृह में इन्वर्टर की व्यवस्था कर बिजली को सुचारू किया गया. कहा : अधिकारियों का पेंशन मामला सेल बोर्ड में क्लीयर हो गया है. मंत्रालय में इसकी बात रखी गयी है. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष भंवर सिंह, महासचिव लंबोदर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष केसी गगरई, मनोज कुमार, राहुल प्रियदर्शी, बैद्यनाथ कुमार, विवेक अग्रवाल, रवि भारद्वाज, यूसी कुंभकर, कृष्णा कुमार, दिलीप कुमार, एके सिंह समेत बोसा के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement