बोकारो: झारखंड ऐकेडेमिक काउंसिल की वर्ष 2013 की इंटरमीडिएट की परीक्षा में बीएसएल संचालित स्कूलों के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन दर्ज किया है़ बीएसएल संचालित 6 विद्यालयों से इस वर्ष कुल 315 विद्यार्थी विभिन्न विषयों में इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए़.
इनमें से 243 यानी 77.14 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जो पिछले वर्ष के 56. 67 प्रतिशत से बेहतर है़ विज्ञान, कला और वाणिज्य में सभी स्कूलों को मिलाकर औसत सफलता क्रमश: 75. 78 प्रतिशत, 86.66 प्रतिशत और 68 प्रतिशत रही़ विज्ञान में +2 हाइ स्कूल-6 के स्कूल ने 87.5 प्रतिशत, कला में +2 हाइ स्कूल-9ए के स्कूल ने 93 प्रतिशत और वाणिज्य में +2 हाइ स्कूल-9ए के स्कूल ने 68. 6 प्रतिशत सफलता दर्ज कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर +2 एचएस-2डी स्कूल में 73 प्रतिशत, +2 एचएस-3इ स्कूल में 79़ 48, +2 एचएस-6 स्कूल में 87.5, +2 एचएस-8ए स्कूल में 92. 85 तथा +2 एचएस-9ए स्कूल में 75. 58, +2 एचएस-12 स्कूल में 80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है.
बिरहोर बच्चों ने पार किया इंटरमीडिएट का सोपान : बीएसएल के निगमित सामाजिक दायित्व के तहत संचालित ज्ञान ज्योति योजना में अंगीकृत बिरहोर समुदाय के दो बच्चों ने झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2013 में उत्तीर्णता प्राप्त की है़ +2 हाइ स्कूल-3इ के विद्यार्थी सहदेव बिरहोर व सुंदर लाल बिरहोर कला विषयों से हैं.