28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल प्लाजा को ले बैठक बेनतीजा: एसडीओ को पता नहीं पीडब्ल्यूडी की सड़क पर हो रही अवैध वसूली, एनएचएआइ को पता नहीं अधिकार कहां तक

बोकारो: टांड बालीडही स्थित एचएच टोल प्लाजा मसले पर गुरुवार को चार पक्षीय बैठक हुई. बोकारो परिसदन में हुई बैठक में एनएचएआइ, जिला प्रशासन, टॉल प्लाजा से उपजे समस्या का विरोध कर रहा नौजवान संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि व जन प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक तो बेनतीजा निकली, लेकिन जो बात सामने आयी वह चौकाने वाली […]

बोकारो: टांड बालीडही स्थित एचएच टोल प्लाजा मसले पर गुरुवार को चार पक्षीय बैठक हुई. बोकारो परिसदन में हुई बैठक में एनएचएआइ, जिला प्रशासन, टॉल प्लाजा से उपजे समस्या का विरोध कर रहा नौजवान संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि व जन प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक तो बेनतीजा निकली, लेकिन जो बात सामने आयी वह चौकाने वाली थी. मसलन, नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी को मालूम नहीं कि एनएच 32 (बोकारो-रामगढ़) के आसपास का कितना अधिग्रहित क्षेत्र पर अधिकार है. साथ ही चास एसडीओ को इस बात की जानकारी नहीं है कि टांड़ बालीडीह स्थित पीडब्ल्यूडी की सड़क पर ग्राम सुरक्षा दल बनाकर अवैध वसूली की जा रही है.
अगली बैठक का समय तय नहीं : नौजवान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने एनएचएआइ व अन्य को समस्या के बारे में बताया. लेकिन, टोल प्लाजा संवेदक कंपनी की अनुपस्थिति के कारण बैठक बेनतीजा निकली. अगली बैठक में सभी की उपस्थिति पर बात बनी. लेकिन, समय तय नहीं हो सका.
पूरी तैयारी के साथ नहीं उतरा है एनएच : बिरंची
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा : एनएचएआइ पूरी तैयारी के साथ नहीं आया है. इसी कारण स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. मानवीय आधार पर 20 किमी के दायरा के लोगों को छूट दी जानी चाहिए. बरही, बगोदर समेत अन्य कई टोल प्लाजा में यह छूट दी जा रही है. इसके जवाब में एनएचएआइ के अधिकारी ने कहा : ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसके तहत 20 किमी दायरा तक के वाहन को नि:शुल्क पास दिया जा सके. संवेदक अपनी इच्छा से माफ कर सकता है.
पहले शो-कॉज करना था : बाटुल
अविनाश सिंह को भाजपा के प्राथमिक सदस्यता रद्द करने के सवाल पर बेरमो विधायक ने कहा : पहले शो-कॉज करना चाहिए था. अनुशासित जवाब नहीं देने पर कोई फैसला लेना चाहिए था. इस संबंध में जिलाध्यक्ष के समक्ष बात रखी जायेगी. उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
सड़क किसकी ?
एनएचएआइ अधिकारियों की माने तो टांड़ बालीडीह गांव की सड़क पर एनएचएआइ का अधिकार है. टांड़ बालीडीह स्थित पंचायत भवन तक जमीन अधिग्रहित की गयी है. टोल प्लाजा के सामने बन रहे वजन कांटा का निर्माण पूरा होने पर हाइवे को और चौड़ा करने की स्थिति बनेगी. इसके लिए पंचायत भवन तक की जमीन का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इसके जवाब में बेरमो विधायक योगेश्वर प्रसाद महतो ने कहा : टांड़ बालीडीह की सड़क पीडब्ल्यूडी की है. इसके लिए बाकायदा निविदा निकाली गयी थी. सरकारी प्रक्रिया के बाद 11.50 करोड़ की लागत से सड़क बनायी गयी. इस कारण यह सड़क पीडब्ल्यूडी की है.
ग्राम सुरक्षा दल बना कर कौन वसूली कर रहा है…
नौजवान संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों ने चास एसडीओ सतीश चंद्र को वीडियो क्लिप दिखाया. वीडियो क्लिप में टांड़बालीडीह स्थित पीडब्ल्यूडी की सड़क में ग्राम सुरक्षा दल बनाकर वसूली करते कुछ लोग दिखायी दिये. इस पर चास एसडीओ ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया. बैठक में स्थानीय लोगों टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों को रोजगार देने, 20 किमी के दायरे की गाड़ियों को नि:शुल्क पास देने व एनएच के पास बनी पीडब्ल्यूडी की सड़क को बाधा रहित बनाने पर बात हुई.

नतीजा नहीं निकलने पर जोरदार आंदोलन : अविनाश
अविनाश सिंह ने कहा : ग्रामीण की समस्या का निदान नहीं होने की स्थिति में फिर से आंदोलन किया जायेगा. इस बार आंदोलन ज्यादा जोरदार तरीके से होगा. बैठक में एनएचएआइ के परियोजना पदाधिकारी अरिवंद झा, बेरमो एसडीओ, झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें